ARTI PANDEY
KANPUR NEWS: अधिकारी की लापवाही से निर्वाचन आयोग का फर्जी मतदाताओं का पकड़ने का काम अधर में है। मतदाता सूची का आधार लिंक कराने को लेकर आम जनता में उत्सुक्ता नहीं है। वहीं अब बीएलओ आधार कार्ड (Aadhar card) लेने भी नहीं जा रहे हैं। इससे शत प्रतिशत कार्य होने पर पलीता लग गया है।
35 प्रतिशत ही आधार नंबर मिले, अब अभियान बंद
महीनों बाद भी केवल 35 प्रतिशत ही लोगों के आधार नंबर मिल सके हैं। इसका कारण है कि विभाग ने मतदाता को इसके प्रति जागरूक नहीं किया है। बीएलओ (BLO) के घर घर जाने के बाद भी लोगों को डाटा चोरी होने का डर सता रहा है। अफसर को कितने मतदाताओं ने आधार कार्ड दिया है, इसका सही आंकड़ा नहीं पता है। बताया कि 12 लाख से अधिक मतदाताओं ने अब तक अपना आधार नंबर बीएलओ को मुहैया कराया है।
कई स्थानों से बना लेते है मतदाता पहचान पत्र
दरअसल निर्वाचन आयोग की सबसे बड़ी सिरदर्दी यह है कि कुछ लोग कई शहरों और गांवों से वोडर आईडी कार्ड बनवाए हैं। नियम यह है कि वोटर का नाम लिस्ट में एक ही स्थान में होना चाहिए। इससे फर्जीवाड़ा होने की संभावना काफी होती है। निष्पक्ष चुनाव को लेकर आयोग लगातार प्रयास कर रहा है। सभी आधार कार्ड के लिंक होने से यह फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा। अगर मतदाता का नाम एक से अधिक जगह होगा तो उसका नाम काटे जाने में आसानी होगी। इस समय जिले में 35.32 लाख मतदाता हैं। बूथ लेवल अफसर ही घर-घर जाकर फॉर्म-6 पर वोटर्स के आधार नंबर लेकर डाटा कलेक्ट कर रहे हैं। अफसरों की लापरवाही से ऐसे फर्जी मतदाताओं को फायदा मिल रहा है।
कितने हैं मतदाता
35,32,473 वोटर्स
15,93,500 महिला
8,95,815 पुरुष
260 ट्रांजेडर
मतदाताओं से आधार कार्ड लिए जाने का अभियान बंद चल रहा है। अब तक 12 लाख से अधिक मतदाताओं ने आधार नंबर दिए हैं। कमल किशोर, सहायक निर्वाचन अधिकारी
तालाबों पर कब्जे पर डीएम ने सभी एसडीएम से मांगी रिपोर्ट
डॉक्टर शालिनी मोहन और उनकी टीम ने किया ऑपरेशन
डेंगू की चपेट में आए प्रशासनिक अधिकारी
ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत
राशन कार्ड का सत्यापन करेंगे अफसर, इनके कटेंगे नाम
घर में रखा है शालिग्राम तो इन नियमों का रखें ख्याल