ARTI PANDEY
KANPUR
राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सहयोग से जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्यूनिकेशन (Jagran Institute of Management & Mass Communication (JIMMC), कानपुर एवं एमिटी यूनिवर्सिटी उत्तर प्रदेश, नोएडा द्वारा संयुक्त रूप से कोविड-19 जागरूकता विषय पर स्वास्थ्य संचार कार्यशाला का आयोजन इंस्टिट्यूट परिसर में किया गया।
सीनियर चेस्ट स्पेश्लिस्ट डॉ राजीव कक्कड़ ने बताया कि….
अगर कोई व्यक्ति 7 से 8 घंटे की नींद लेता है तो उसका स्वास्थ हमेशा चुस्त-दुरूस्त बना रहता है। अधिक सोचने से भी आप के शरीर में बीमारियां अपना घर बना लेती हैं। ऐसे में आपको भरपूर नींद लेने की जरूरत है। अगर आपकी नींद पूरी होगी तो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत बनी रहेगी। जिसके चलते कोरोना, डंेगू, चिकनगुनियां व अन्य वायरसजनित बीमारियां आपके शरीर को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पायेगी।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए डॉ. उपेन्द्र पाण्डेय ने आमंत्रित विद्यार्थियों और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नहीं है। कार्यशाला समन्वयक डॉ रीति थापर कपूर, असोशीएट प्रोफेसर, एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा ने कार्यशाला के बारे में कहा कि भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 जागरूकता कार्यशालाओं की श्रंखला के अंतर्गत यह कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ाई में वैक्सीन एक मजबूत हथियार है लकिन आज भी गावं के लोगो में वैक्सीन के प्रति डर है और लोग इससे बचना चाहते है वही कुछ लोग केवल वैक्सीन की एक डोज़ को ही काफी मानते है और दूसरी डोज़ को नहीं लगवाते है।
जागरण एजूकेशन फाउंडेशन के सीईओ डॉ जे.एन गुप्त ने बताया कि कोरोना महामारी की लहर से बचने के लिए मास्क पहनना, साफ सफाई, हाथ धोना बहुत जरुरी है। जिम्सी के अस्सिटेंट प्रोफेसर धीरज शर्मा, अस्सिटेंट प्रोफेशर आयुषी तिवारी, जेईएफ की अक्षिता वर्मा, जिम की डायरेक्टर डॉ दिव्या चैधरी, जीडा के डायरेक्टर अमरदीप सिंह मौजूद रहे।
स्थानांतरण के बाद भी रहेगी अपने जवानों पर पैनी नजर- सीएफओ
अफसरों की लापरवाही से फर्जी मतदाताओं को फायदा, 35 प्रतिशत ही आधार नंबर मिले
तालाबों पर कब्जे पर डीएम ने सभी एसडीएम से मांगी रिपोर्ट
डॉक्टर शालिनी मोहन और उनकी टीम ने किया ऑपरेशन
डेंगू की चपेट में आए प्रशासनिक अधिकारी
राशन कार्ड का सत्यापन करेंगे अफसर, इनके कटेंगे नाम
घर में रखा है शालिग्राम तो इन नियमों का रखें ख्याल