ARTI PANDEY
कानपुर: भारत विकास परिषद (India Development Council) ने भारत जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें शहर के पन्द्रह स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इसमें माउंट कार्मल स्कूल (Mount Carmel School) के रणवीर सिंह प्रथम और बीएनएसडी शिक्षा निकेतन के शौर्य दूसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम का आयोजन जय नारायण विद्या स्कूल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट डॉक्टर घनश्याम अग्निहोत्री दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष अनीता श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा निकल कर आती है। प्रतियोगिता में एस जी एम इंद्रानगर, कामद सरस्वती, ज्वाला देवी, जुगल देवी, भोलेे बाबा अविनासी विद्यालय, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन, दुर्गावती दुर्गा प्रसाद, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, ओंकारेश्वर विद्यालय, सरस्वती ज्ञान मंदिर, माउंट कार्मल, जयनारायण विद्या मंदिर सहित 15 स्कूलों ने भाग लिया। प्रतिगोगिता में कनिष्ठ वर्ग में माउंट कार्मल के छात्र रणवीर सिंह प्रथम और वंश दूसरे स्थान पर रहे। बीएनएसडी के शौर्य दूबे, माधव पांडेय व कामद सरस्वती इंटर कालेज के पुलकित शमा व दिव्यांशी ने भी स्थान बनाया। कार्यक्रम का संचालन परिषद के सचिव राजेन्द्र अवस्थी ने किया।
अधिक सोचने से शरीर में बीमारियां अपना घर बना लेती : डॉ राजीव कक्कड़
स्थानांतरण के बाद भी रहेगी अपने जवानों पर पैनी नजर- सीएफओ
अफसरों की लापरवाही से फर्जी मतदाताओं को फायदा, 35 प्रतिशत ही आधार नंबर मिले
तालाबों पर कब्जे पर डीएम ने सभी एसडीएम से मांगी रिपोर्ट
डॉक्टर शालिनी मोहन और उनकी टीम ने किया ऑपरेशन
राशन कार्ड का सत्यापन करेंगे अफसर, इनके कटेंगे नाम