KANPUR NEWS: बाबा आनंदेश्वर मंदिर (Anandeshwar temple) धाम कॉरिडोर विकसित करने का काम तेज हो गया है। पहले चरण का कार्य अपने अंतिम चरण पर है। वहीं दूसरे चरण के काम की रूपरेखा भी रविवार को तय कर दी गई। पुलिस चौकी के सामने बने दरबार के मुख्य गेट से दाहिने होते हुए गंगा से होकर मंदिर तक एक एलीवेटेड रूट बनाया जाएगा।
काशी और हरिद्वार की तर्ज पर आरती स्थल बनाया जाएगा
मंदिर के घाट पर काशी और हरिद्वार की तर्ज पर आरती स्थल भी बनाया जाएगा। जिसे सन 2010 में आई बाढ़ के दौरान जो अधिकतम जलस्तर था उससे आधार पर उससे अधिक ऊंचा आरती स्थल बनाये जाने की रुपरेखा तैयार की जाएगी। ताकि स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के साथ आरती में सम्मिलित होने वाले भक्तों की सुविधा को भी ध्यान रखा जा सके।
चौड़ा होगा मार्ग
कॉरिडोर के पहले चरण का काम हो रहा है। इससे रास्ता को आसान बनाने के साथ ही पार्किंग स्टैंड बनाया जा रहा है। वहीं वीआईपी रोड से मंदिर तक बन रही सड़क को 40 फीट चौड़ा किया जा रहा है। सांसद सत्यदेव पचौरी ने डीएम विशाख जी, नगर आयुक्त शिवशरण्णप्पा जीएन व सीडीओ सुधीर कुमार के साथ स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने भी मंदिर व गंगा घाट का निरीक्षण किया। साथ ही दूसरे और तीसरे चरण में होने वाले कार्यों की रूपरेखा बनाई गई। सांसद पचौरी ने बताया की गंगा तट से बनने वाले ऑप्शनल रास्ता के अतिक्रमण भी हटाये जाएंगे।
तीन चरण में बनेगा आनंदेश्वर कोरिडोर
पहलें चरण में वाहन पार्किंग और मार्ग चौड़ी के साथ सुंदरकरण का कार्य किया जायेगा। दूसरें चरण में आनंदेश्वर मंदिर दरबार तक जाने का वैकल्पिक रास्ता बनाया जायेगा। यहां एक सेल्फी पॉइंट भी रहेगा। बैराज के अटल घाट की ही तरह गंगा घाट और आरती स्थल का सुंदरीकारण कराया जायेगा। तीसरे चरण में मुख्य मार्ग का होगा सुंदरकरण तीसरे चरण में मुख्य गेट से त्रिशूल गेट तक का रास्ता दुरुस्त किया जाएगा।
कब पड़ेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए राशिफल पर क्या होगा असर
बेसिक शिक्षा स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी के अहम निर्देश…
बार एसोसिएशन ने भेजा नौ वकीलों को कारण बताओ नोटिस
बालाजी कैमिकल्स और आरके इंटरप्राइजेज के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
अफसरों की लापरवाही से फर्जी मतदाताओं को फायदा, 35 प्रतिशत ही आधार नंबर मिले
तालाबों पर कब्जे पर डीएम ने सभी एसडीएम से मांगी रिपोर्ट
राशन कार्ड का सत्यापन करेंगे अफसर, इनके कटेंगे नाम