ARTI PANDEY
KANPUR NEWS: घाटमपुर (Ghatampur) के गांव कुरसेड़ा के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। भारत रत्न डॉक्टर भीमराव बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पार्क से हटाने पर आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी की। भारतीय दलित पैंथर और सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसीएम को सौंपा गया। प्रभु दयाल आदिम ने बताया कि कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं। (KANPUR NEWS)
बताया कि गांव में आंबेडकर पार्क (Ambedkar statue) के नाम से भूमि आवंटित है। यहां आंबेडकर जी के प्रतिमा स्थापित थी। कुछ लोगों ने प्रतिमा को जबरन पार्क से हटाकर खंडित किया। इससे लोगों को काफी नाराजगी है। उन्होंने मांग की है कि प्रतिमा फिर से पार्क में लगाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। यहां भारतीय दलित पैंथर के प्रदेश अध्यक्ष धनीराम बौद्ध, विजय सागर एडवोकेट, डॉ जे आर बौद्ध, विनय सेन, चन्दन निषाद, सुरेन्द्र कुमार, राहुल गौतम, संतोष समुन्द्रे, विनोद कुमार, अंकुर कुमार जयप्रकाश, महावीर अमर बाबू, जनक दुलारी, नीलम, प्रवीण कुमार समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। (KANPUR NEWS)
तीन चरण में बनेगा आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर, बनेगा सेल्फी प्वॉइंट
कब पड़ेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए राशिफल पर क्या होगा असर
बेसिक शिक्षा स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी के अहम निर्देश…
बार एसोसिएशन ने भेजा नौ वकीलों को कारण बताओ नोटिस
बालाजी कैमिकल्स और आरके इंटरप्राइजेज के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
अफसरों की लापरवाही से फर्जी मतदाताओं को फायदा, 35 प्रतिशत ही आधार नंबर मिले