ARTI PANDEY
KANPUR NEWS: बार एसोसिएशन (Bar association) में हंगामा करने वाली नौ वकीलों पर अब मुकदमा दर्ज होगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री की ओर से सोमवार को कोतवाली थाने में तहरीर दी गई है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी (President Naresh Chandra Tripathi) ने बताया कि बार एसोसिएशन के इतिहास में ऐसा पहले नहीं हुआ। संस्था में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ अभद्रता, कैश काउंटर से रुपये लूटने और ताला लगाने की घटना शर्मनाक है। किसी को भी संस्था की गरिमा से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। सभी के खिलाफ तहरीर दी गई है।
अश्लील वीडियो बनाए जाने का आरोप…
बार एसोसिएशन के महिला कक्ष में अश्लील वीडियो बनाए जाने का आरोप कुछ महिला अधिवक्ताओं ने लगाया था। जिसके बाद यह मामला दिन पर दिन गरमाता चला गया। आरोप है कि इसी के विरोध में महिला अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी कक्ष में जमकर हंगामा किया था। इसे लेकर बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने आपात बैठक बुलायी और सात महिला अधिवक्ताओं समेत नौ की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी थी। इसी क्रम में सोमवार को कोतवाली थाने में तहरीर दी गई। दी गई तहरीर के मुताबिक महिला अधिवक्ता एक राय होकर संस्था के लाइब्रेरी कक्ष में घुसीं और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की और उन्हें जबरन खींचकर बाहर कर दिया। कार्यालय की मेज पर रखी फाइलें व आवश्यक कागजात गैरकानूनी ढंग से उठा लिए।
मुकदमा दर्ज करने की मांग…
कर्मचारी की जेब से प्रशासनिक कार्यालय की चाबी निकाली और ताला लगा दिया। लाइब्रेरी कक्ष में रखे कंप्यूटर को तोड़ने का प्रयास किया गया। कैश काउंटर पर वकालतनामा बिक्री का 25-30 हजार रुपये गायब कर दिया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी और महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव की ओर से दी गई तहरीर में महिला अधिवक्ता दीपा जायसवाल, अनीता पांडेय, अंजू सिंह, मनीष कुरील, भगवतदास प्राची श्रीवास्तव, राजरानी शर्मा, सोनल पाठक, सुषमा कांजीलाल, के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
बार एसोसिएशन ने भेजा नौ वकीलों को कारण बताओ नोटिस
आंबेडकर प्रतिमा हटाए जाने पर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
तीन चरण में बनेगा आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर, बनेगा सेल्फी प्वॉइंट
कब पड़ेगा साल का आखिरी चंद्रग्रहण, जानिए राशिफल पर क्या होगा असर
बेसिक शिक्षा स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी के अहम निर्देश…