Gorakhpur News: गोरखपुर गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुराई के सिंघला टोला में संपत्ति विवाद के चलते नाराज पोतों ने अपनी ही दादी को कुदाल से गला काट कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपी पोते गांव से फरार हो गए। वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं पुलिस आरोपी दोनों पोतों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
जानकारी के मुताबिक…
पति के मृत्यु के बाद सम्पत्ति मृतका चंद्रावती व उसके बेटे रामकरन यादव के नाम हो गई थी। घर में विवाद के चलते चंद्रावती अपनी बेटी संगीता के साथ उसके ससुराल बेलीपार थाना क्षेत्र के सेवई गांव में रहने लगी।
कुछ वर्ष पहले चंद्रावती ने इलाज के लिए अपने अंश की कुछ जमीन बेच दी थी जिसके बाद से ही बेटे रामकरन यादव और पोते राकेश(19) और मुकेश(21) आक्रोश में थे। पोतों के मन में संशय था कि चंद्रावती अपने हिस्से की बची हुई जमीन भी कहीं बेच ना दे।
चंद्रावती के दामाद गामा यादव ने बताया कि…
तीन दिन पहले ही चंद्रावती बेटी के ससुराल से अपने गांव सिंघला आई थी। पोते राकेश और मुकेश ने अपनी बुजुर्ग दादी चंद्रावती को गांव की एक सड़क पर घेरकर कुदाल से ताबड़तोड़ प्रहारकर लहुलुहान कर दिया जिससे वह धान के खेत में जा गिरी और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हत्या के लिए उकसाने का आरोप…
मौके पर पहुंची गगहा पुलिस जांच में जुटी हुई है। मृतका चंद्रावती यादव की बेटी संगीता ने अपने भाई रामकरन यादव, भाभी मेवाती व गांव के एक व्यक्ति पर चंद्रावती की हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए राकेश व मुकेश यादव पर मां चंद्रावती की कुदाल से गला काटकर हत्या करने के संबंध में तहरीर दी है।
कब रखा जाएगा एकादशी व्रत? जानें…
अब आधार को अपडेट कराना होगा अनिवार्य
अफसरों ने की कागज पर फॉगिंग, डेंगू मरीज पहुंच रहे अस्पताल
बेसिक शिक्षा स्कूलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी के अहम निर्देश…