Shubhangi Dwivedi
KANPUR GSVM NEWS: जीएसवीएम मेडिकल कालेज (GSVM) परिसर में गंदगी व बीमारी फैलने पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ संजय काला (Dr Sanjay Kala) को शासन ने दोषी माना। कारण बताओ नोटिस जारी किया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज परिसर और हॉस्टलों में फैली गंदगी के लिए शासन की टीम ने प्राचार्य प्रोफेसर डॉ संजय काला को दोषी मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया । विशेष सचिव शिक्षा दुर्गा शक्ति नागपाल (Durga Shakti Nagpal) ने पत्र जारी कर 1 सप्ताह में प्रिसिपल से स्पष्टीकरण मांगा । स्पष्टीकरण देने में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही हो सकती है । गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष प्रो. नीना गुप्ता को भी चेतावनी दी ।
कानपुर GSVM में पढ़ने वाली MBBS थर्ड ईयर की छात्रा पाखी की हैलट अस्पताल (Hallett Hospital) के आईसीयू (ICU) में इनफ्लुएंजा एच1 एन1 वायरस (Influenza A virus) से मौत हो गई थी । गंदगी को लेकर प्रमुख सचिव (Principal secretary) और केंद्र से आई टीम ने नाराजगी जताई थी। एक समय तो प्रमुख सचिव के सामने ही नगर निगम (Municipal Corporation) और जीएसवीएम (GSVM) के अफसर आपस में भिड़ गए थे। कमिश्नर साहब डॉ राजशेखर (Commissioner Dr. Rajasekhar) ने गंदगी को लेकर कड़ी फटकार लगाई थी। लेकिन अब तक मामला जस का तस बना हुआ है।
कानपुर डीएवी कॉलेज पूरब का मैनचेस्टर, यहां पढ़े हैं पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व राष्ट्रपति भी
कमिश्नर साहब, पाखी की मौत का जिम्मेदार कौन? गंदगी पर सबने जताई थी नाराजगी
82 करोड़ रुपए वाटर टैक्स के कर्जदार कानपुराइट्स
गलियों में लगी आग कैसे बुझाएगा फायर विभाग?
कब रखा जाएगा एकादशी व्रत? जानें…
अब आधार को अपडेट कराना होगा अनिवार्य