ARTI PANDEY
Kanpur Municipal Election 2022: कानपुर नगर निकाय चुनाव 2022 की तैयारी प्रशासन (Administration) ने शुरू कर दी है। नगर निगम (Municipal Election) के महापौर एवं पार्षद पद (Mayor and Councillor Posts), बिठूर के अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया मोतीझील स्थित नगर निगम कार्यालय में सम्पन्न होगी।
वहीं नगर पालिका परिषद घाटमपुर के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया तहसील घाटमपुर कार्यालय। नगर पालिका परिषद बिल्हौर के अध्यक्ष व सदस्य पद एवं नगर पंचायत शिवराजपुर के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया तहसील बिल्हौर कार्यालय में संपन्न होगी। इसके लिए वार्ड संख्य के आधार पर कक्षों का निर्धारण कर दिया गया है।
महापौर (Mayor) का नामांकन नगर निगम कार्यालय कक्ष संख्या छह भूमि तल गोल बिल्डिंग में होगा। पार्षद वार्ड संख्या एक से पांच तक कक्ष संख्या 15 प्रथम तल गोल बिल्डिंग में नामांकन होगा। छह से 75 तक के वार्ड संख्या का प्रथम तल और 76 से 110 वार्ड संख्या का दूसरे तल में नामांकन होगा।
नगर पंचायत बिठूर अध्यक्ष कक्ष संख्या चार भूमि तल और सदस्यों एक से दस वार्ड संख्या का कक्ष संख्या पांच भूमि तल में नामांकन होगा।
नगर पालिका परिषद घाटमपुर (Nagar Palika Parishad Ghatampur) में अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम घाटमपुर कोर्ट रूम (SDM Ghatampur Court Room), सदस्य के वार्ड संख्या एक से छह एसडीएम न्यायिक का कोर्ट रूम, सात से 12 वार्ड संख्या तहसीलदार न्यायिक कोर्ट रूम, 13 से 18 वार्ड संख्या नायाब तहसीलदार खास कोर्ट रूम, 19 से 25 वार्ड संख्या नायब तहसीलदार पश्चिम कोर्ट रूम में नामांकन होगा।
नगर पालिका परिषद बिल्हौर अध्यक्ष का नई तहसील में स्थित एसडीएम कोर्ट नंबर 11, सदस्य का वार्ड संख्या एक से छह नायब तहसीलदार शिवराजपुर कमरा नंबर चार, सात से 12 नायब तहसीलदार चौबेपुर, 13 से 18 वार्ड संख्या एसडीएम न्यायिक कमरा नंबर पांच, वार्ड संख्या 19 से 25 तक राजस्व निरीक्षक कमरा नंबर 16 में नामांकन होगा।
नगर पंचायत शिवराजपुर अध्यक्ष का तहसीलदार कोर्ट कमरा नंबर 19 और सदस्य एक से 11 वार्ड संख्या का सभाकक्ष राजस्व संग्रह कमरा नंबर 22 में नामांकन होगा।
KANPUR NEWS: हटिया के प्लास्टिक गोदाम में लगी आग
KANPUR NEWS: गलियों में लगी आग कैसे बुझाएगा फायर विभाग?
घर से निकलने से पहले क्या बरते सावधानी वन विभाग ने जारी की गाइडलाइन
कमिश्नरेट में कई अफसरों का कार्यक्षेत्र बदला, पढें नई लिस्ट
तुलसी के पानी से जाग सकता है सोया हुआ भाग्य, करें ये उपाय
माथे पर क्यों लगाते हैं तिलक, जानें…