ARTI PANDEY
कानपुर: कानपुर (KANPUR) शहर के हाइवे सिटी में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) का भव्य कार्यक्रम शुरू हुआ। आपातकालीन अग्निकांड जैसी घटना से बचाव के लिए सीएफओ (CFO) ने कथास्थल पर टीम के साथ पहुंचकर निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था को संभालने वाले 30 प्रमुख वॉलंटियरों को स्पेशल प्रशिक्षण दिया। इस दौरान सीएफओ (CFO) ने पंडाल के कोने-कोने को चेक किया और पंडाल के पिलरों पर अग्निशमन के सिलेंडरों को लगवाया।
मुख्यशमन अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि…
हाईवे सिटी पर प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) शिव पुराण कथा (Shiv Maha Puran Katha) का कार्यक्रम है। सूचना पर पूरी विभाग की टीम कार्यक्रम स्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया। पूरे पंडाल में जहां-जहां पर आवश्यकता थी वहां पर अग्निशमन वाले सिलेंडरों को लगवाया गया। इस दौरान टीम ने पंडाल आयोजक और सुरक्षा की खास कमान संभालनें वाले 30 वॉलंटियरों से मुलाकात की। विभाग के अधिकारियों ने सीएफओ दीपक शर्मा (CFO Deepak Sharma) के नेतृत्व में सभी वॉलंटियरों को कुछ देर का खास प्रशिक्षण दिया। पंडाल के अंदर लगने वाले उपकरणों का उपयोग आपातकालीन समय में कैसे करना है। इसकी बारीकी से जानकारी दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने सुरक्षा से संबंधित कई अहम जानकारियां ली। सीएफओं ने आयोजक मंडल से कहा कि पंडाल में प्रयोग होने वाले तार पूरी तरह कवर रहे। खास ध्यान रखा जाये कि वे खूले न हो। पूरा क्षेत्र धूम्रपान निषेद रहे। ज्वलन पदार्थ वाला कोई भी सामान कार्यक्रम स्थल से 100 मीटर तक की दूरी में नहीं होना चाहिए। अधिकारी ने किसी भी घटना से सुरक्षा के लिए विभाग की दो हाइटेक गाडियां आधुनिक सुविधाओं से लैंस वाली तैनात की। इस दौरान शर्मा ने अधिकारियों को तैनाती के दौरान अलर्ट रहने का खास निर्देंश दिया।
कानपुर शहर सुरक्षा के लिए सीएफओ ने बनायी जागरूकता रणनीति
यहां होगा नगर निकाय चुनाव का नामांकन, प्रशासन ने तय किए नामांकन स्थल
KANPUR NEWS: हटिया के प्लास्टिक गोदाम में लगी आग
KANPUR NEWS: गलियों में लगी आग कैसे बुझाएगा फायर विभाग?
घर से निकलने से पहले क्या बरते सावधानी वन विभाग ने जारी की गाइडलाइन
कमिश्नरेट में कई अफसरों का कार्यक्षेत्र बदला, पढें नई लिस्ट
तुलसी के पानी से जाग सकता है सोया हुआ भाग्य, करें ये उपाय
माथे पर क्यों लगाते हैं तिलक, जानें…