KANPUR CRIME NEWS: कानपुर में बिधनू के कुमाऊपुर गांव में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सुबह गांव की गोशाला के पास खून से सना शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
आसपास जिलों की पुलिस से इस संबंध में अफसरों ने जानकारी साझा की है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। एसीपी घाटमपुर दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि बुधवार सुबह बिधनू के कुमाऊपुर गांव बाहर गोशाला के पास शव पड़े होने की सूचना मिली।
फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटनास्थल की फोरेंसिक जांच कराई गई। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन पता नहीं चला कि आखिर मृतक कौन है। एसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए भी मृतक की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।
शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में गला रेतकर हत्या करने का अंदेशा है। पोस्टमार्टम मौत का कारण स्पष्ट होगा। घटना स्थल की स्थित देखकर लग रहा है कि युवक को लाकर यहीं हत्या की गई है।
बांदा से मिला कनेक्शन
मृतक ग्रे रंग की शर्ट, नीला चेकदार स्वेटर और डार्क नीली पैंट पहने हुए है। पुलिस ने जब कपड़ों की तलाशी ली, तो उसके जेब में मुन्नीलाल संस बांदा दवा की दुकान का पर्चा मिला। इस पर दिलीप नाम और उम्र 24 वर्ष लिखी है। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष लग रही है। मृतक दिलीप ही है या कोई और, ये तभी पता चल सकेगा, जब उसकी शिनाख्त हो जाएगी।
कई मीटर तक घसीटा
घटनास्थल पर करीब बीस मीटर तक खून के निशान मिले। फोरेंसिक एक्सपर्ट के मुताबिक मारते वक्त युवक को घसीटा गया। नृशंसता से हत्या करने के पीछे रंजिश वजह हो सकती है। मृतक की शिनाख्त के लिए प्रयास जारी हैं। आसपास रहने वालों से पूछताछ भी की गई है। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द वारदात की तह तक पहुंचेंगे। -प्रमोद कुमार, डीसीपी साउथ
KANPUR NEWS: बिल्हौर एसडीएम डेंगू की चपेट में…
KANPUR NEWS: कथा स्थल का कोना-कोना सीएफओ ने किया चेक
कानपुर शहर सुरक्षा के लिए सीएफओ ने बनायी जागरूकता रणनीति
यहां होगा नगर निकाय चुनाव का नामांकन, प्रशासन ने तय किए नामांकन स्थल
KANPUR NEWS: हटिया के प्लास्टिक गोदाम में लगी आग
KANPUR NEWS: गलियों में लगी आग कैसे बुझाएगा फायर विभाग?
घर से निकलने से पहले क्या बरते सावधानी वन विभाग ने जारी की गाइडलाइन