Tulsi ke Upay: सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को अत्यंत सौभाग्यशाली माना जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी में माता लक्ष्मी वास करती हैं, इसलिए इनकी पूजा करने से भक्तों पर मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है। मान्यता है कि नियमित रूप से माता तुलसी की पूजा और उनसे जुड़े उपाय (Tulsi ke Upay) करने से भक्तों को विशेष लाभ मिलता है। साथ ही उनके जीवन से कई प्रकार की समस्याएं दूर हो जाते हैं। ऐसा करने से धन-सम्बन्धित समस्याएं दूर हो जाती हैं और कई प्रकार के दोष से मुक्ति मिलती है।
ज्योतिष शास्त्र में तुलसी से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से व्यक्ति और उसके परिवार को विशेष लाभ मिलता है। आइए जानते हैं-
तुलसी से जुड़े इन उपायों को करें (Tulsi ke Upay)
शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी की मंजरी भगवान शिव को अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और भक्तों की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही व्यक्ति को धन लाभ होता है।
पुराणों में यह भी बताया गया है कि भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय है इसलिए उन्हें भोग अर्पित करते समय तुलसी पत्र का प्रयोग किया जाता है। साथ ही उन्हें तुलसी की मंजरी प्रदान करने से अज्ञानता के कारण हुए पापों से मुक्ति मिल जाती है।
शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को तुलसी की मंजरी अर्पित करने से भी भक्तों को विशेष लाभ मिलता है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां सदैव घर में वास करती हैं और व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।
एक उपाय यह भी है कि हर दिन गंगाजल में तुलसी पत्र या मंजरी मिलाकर घर में जल का छिड़काव करने से घर की सभी नकारात्मकताएं दूर हो जाती हैं। इसके साथ धन हानि की सम्भावनाएं रुक जाती हैं। केवल इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी पत्र पैरों के नीचे ना आए।
उत्पन्ना एकादशी पर जरूर करें इन नियमों का पालन
जनवरी से दिसंबर माह तक पड़ रहे हैं कौन-कौन से व्रत त्योहार, लिस्ट
बिल्डर आत्माराम खत्री से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले दोषी करार
KANPUR NEWS: कथा स्थल का कोना-कोना सीएफओ ने किया चेक
यहां होगा नगर निकाय चुनाव का नामांकन, प्रशासन ने तय किए नामांकन स्थल
KANPUR NEWS: हटिया के प्लास्टिक गोदाम में लगी आग
KANPUR NEWS: गलियों में लगी आग कैसे बुझाएगा फायर विभाग?
घर से निकलने से पहले क्या बरते सावधानी वन विभाग ने जारी की गाइडलाइन