ARTI PANDEY
कानपुर: बच्चों में कमजोर इम्यूनिटी (weak immunity) होने के कारण मौसम बदलाव का असर उनपर तेजी से हो रहा है। अस्पतालों में बड़ी संख्या में बच्चे फीवर, खांसी, जुखाम, झकड़ का शिकार होकर इलाज के लिए आ रहे हैं। प्राइवेट अस्पतालों में अधिक संख्या में बच्चों के आने से दो दिन की वेटिंग के बाद नम्बर आ पा रहा है। आसपास के जिलों से आने वाले बच्चों के परिजन सुबह से क्लीनिक के बाहर लाइन लगाये हैं।
केपीएम अस्पताल के फिजीशियान ने बताया कि…
केपीएम अस्पताल (KPM Hospital) के फिजीशियान डॉक्टर कृष्ण कुमार (Physician Dr. Krishna Kumar) ने बताया कि मौसम परिवर्तन का बच्चों में बहुत प्रभाव है। पहनावे में थोड़ी शिथिलता बरतने पर बच्चे बीमार होकर कोल्ड डायरिया का शिकार हो रहे हैं। मौसम परिवर्तन और हवा में वायरस होने के कारण सांस लेते ही बच्चे खांसी, जुखाम, जकड़, छींक की एलर्जी के शिकार हो रहे हैं। बचाव के लिए परिजन बच्चों को गरम कपड़े पहनाये और घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करायें।
फिजीशियन ने कहा कि कोल्ड डायरिया या फिर गला चोक होने के कारण बच्चों का सीना भारी हो रहा है। सांस लेने में दिक्कत होती है। मौसम परिवर्तन का असर सबसे अधिक कम उम्र के बच्चे या फिर उम्रदराज लोगों पर होता है। बच्चे की इम्यूनिटी विकास के समय कमजोर होती है, जबकि बुजुर्ग की इम्यूनिटी कमजोर पड़ रही हैं। बच्चे खांसी जुखाम की चपेट में आते हैं। उम्रदराज सांस की बीमारी से पीड़ित होते हैं।
बिना कारण घर के बाहर बच्चों को न निकलने दे। अगर निकलने की जरूरत होती है। नाक, कान, गला को ढ़ककर रखवाये। डॉक्टर ने कहा कि शहर में प्रदूषण व हवा में वायरस होने से बीमारी और तेजी से अटैक कर रही है। बदलते मौसम में खानपान के प्रति भी बच्चों का विशेष ध्यान रखे। बाहर की चीजों से भी बच्चों को बचायें। केमिकल्स युक्त बाहर का सामान भी बच्चों को प्रभावित कर रहा है।
कैसे करे बच्चों का बचाव-
बिना कारण बच्चों को बाहर न जाने दे
सुबह-शाम मजबूत कपड़े पहनाये
बाहर निकालने पर लगाये मास्क
बाहर की चीजों से रखे दूर
ताजा कटा मौसमी फल खिलायें
बडे़ बीमार से रखे बच्चों को दूर
बाबा बिरयानी के मुख्तार बाबा, बैंक मैनेजर समेत 12 पर मुकदमा
KANPUR NEWS: हृदय रोग संस्थान में आयोजन
बकायेदार संपर्क करें, नहीं तो कट जाएगी बिजली, आ रहा मैसेज
KANPUR NEWS: फेंफड़े में पहुँच रहे जहरीले वैक्टीरिया
निर्वाचन विभाग ने जारी की अंतिम मतदाता सूची
भगवान शिव के आंसुओं से उत्पन्न हुआ था रुद्राक्ष, जानें
मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए जरूर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय
जनवरी से दिसंबर माह तक पड़ रहे हैं कौन-कौन से व्रत त्योहार, लिस्ट