ARTI PANDEY
कानपुर
आबकारी विभाग (Excise Department) की विभिन्न टीमों ने होटलों, रेस्टोरेंट और शराब की दुकानों में छापेमार कार्रवाई की।आबकारी निरीक्षकों के साथ नौबस्ता के दसकुआं क्षेत्र में स्थित हुकुम रेस्टोरेंट (Hukum restaurant) में लोग शराब पीते मिले। रेस्टोरेंट (restaurant) पर सार्वजनिक रूप से शराब पिलाये जाने पर थाना हनुमंत विहार (Thana Hanumant Vihar) में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है। आसपास के ढाबों और रेस्टोरेंट के मालिकों को बिना ऑकेजनल बार लाइसेंस (bar license) के शराब न पिलाए जाने की हिदायत दी है।
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि…
आबकारी निरीक्षकों की एक टीम ने आर्यनगर,स्वरूप नगर, नौबस्ता में देशी, विदेशी मदिरा और बीयर की दुकानें चेक की गई। आबकारी निरीक्षकों की एक टीम ने मांधाना रोड पर रात्रिकालीन चेकिंग की। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि बिना लाइसेंस शराब परसोने वालों को हिदायत दी गई है। रात दस बजे के बाद शराब बेचने वालों को नोटिस भेजी जा रही है।
विवाह पंचमी पर वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए करें ये
सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल
सर्दी में मास्क लगाना क्यों है जरूरी पढ़ें पूरी खबर
बाबा बिरयानी के मुख्तार बाबा, बैंक मैनेजर समेत 12 पर मुकदमा
भगवान शिव के आंसुओं से उत्पन्न हुआ था रुद्राक्ष, जानें
जनवरी से दिसंबर माह तक पड़ रहे हैं कौन-कौन से व्रत त्योहार, लिस्ट