ARTI PANDEY
कानपुर: केमिकल युक्त फास्ट फूड (fast food) चटपटी खाना खाकर छोटे बच्चे अभी से फैटी लीवर (Fatty liver) जैसी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इतना ही नहीं बाहर खाने का कल्चर बच्चों की इम्यूनिटी को प्रभावित करके उनकी ग्रोथ रोक रहा है। अस्पताल में इन दिनों इस तरह की बीमारियों से ग्रसित बच्चों का इजाफा हुआ है।
केपीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर एस गुप्ता ने बताया कि…
वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ व केपीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर एस गुप्ता ने बताया कि मौसम परिवर्तन होने के कारण बच्चों का बीमारी होना आम है। लेकिन इस दिनों बाहर का फास्ट फूड खाने का कल्चर बच्चों के विकास को प्रभावित करके भविष्य के लिए बड़ी बीमारी को जन्म दे रहा है। विशेषज्ञ ने बताया कि बाहर के पैकेट बंद सामान का इस्तेमाल करके बाहर के खाने को छोड़ते जा रहे हैं। कम उम्र में बच्चों के शरीर विकसित होता है। इस दौरान शरीर को प्रोटीन की सख्त जरूरत होती है। बच्चों की ग्रोथ में प्रोटीन का रोल अहम होता है। लेकिन हाइटेक कल्चर और खानपान ने बच्चों की ग्रोथ को काफी प्रभावित किया है। केेमिकल युक्त बाहरी खानपान थोडी देर का स्वाद दे रहा है। लेकिन बीमारी समय से पहल उम्र भर के लिए दे रहा है। स्पाइस वाला बाहरी सामान बच्चों की मेमारी, लीवर फैंटी, लंबाई तथा एसिड बनने जैसी बीमारियां दे रहा है।
डॉक्टर ने बताया कि…
बाहर के एसिड वाले खाने से बच्चों के लीवर (LIVER) प्रभावित होने लगता है। शुरूआत के समय में तो इसकी जानकारी नहीं होती है। लेकिन दस साल के बाद बच्चों को एसिड की समस्या होने लगती है। बच्चा घर का खाना छोड़कर बाहर पर ही निर्भर हो जाता है। घर का दूध व फल व प्रोटीन युक्त सामान छूता नहीं है। कारण छोटे समय से ही परिजन उसे बाहर के खाने का स्वाद लगवा देते है। बाद में यहीं घातक बीमारी का कारण बनता है।
बाहरी खानपान से बच्चों को नुकसान-
बच्चों में चिड़चिड़ापन आना
घर का खाना न खाना
बात-बात पर गुस्सा होना
मेमारी कम होना
लीवर में सूजन आना
फैटी लीवन होकर भूख कम होना
बच्चों को कैसे बचाये…
बच्चों को फास्टफूड से बचायें
घर का प्रोटीन वाला खाना दे
फल खिलाने पर ध्यान दे
सेहत के लिए दूध पिलायें
गरम व ताजा खाना खिलायें
नए साल में कब और किस समय लगेगा ग्रहण
शराब पिलाने पर हुकुम रेस्टोरेंट पर मुकदमा
विवाह पंचमी पर वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए करें ये
सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल
सर्दी में मास्क लगाना क्यों है जरूरी पढ़ें पूरी खबर
बाबा बिरयानी के मुख्तार बाबा, बैंक मैनेजर समेत 12 पर मुकदमा
भगवान शिव के आंसुओं से उत्पन्न हुआ था रुद्राक्ष, जानें
जनवरी से दिसंबर माह तक पड़ रहे हैं कौन-कौन से व्रत त्योहार, लिस्ट