ARTI PANDEY
कानपुर: स्वास्थ्य विभाग (health department) की लापरवाही से बड़ी संख्या में मानक विहीन अस्पताल खुले हैं। इन हॉस्पिटलों में मेडिकल कर्मचारी तो है लेकिन अनुभवी डॉक्टरों की तैनाती नहीं है। आपातकालीन समय में आने वाले मरीजों का इलाज मेडिकल कर्मचारी ही करते हैं। इस कारण प्रतिदिन लापरवाही के कारण किसी न किसी की मरीज की जान जाना आम हैं।
अधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं…
ऐसा ही एक मामला दक्षिण के आराध्या हॉस्टिपटल से आया है। यहां पर चिकित्सकों ने मोतियाबिंद कैम्प में ऑपरेशन के दौरान मरीजों का कुछ इस तरह आपॅरेशन किया कि 6 मरीजों को रोशनी ही चली गयी। हॉस्पिटल प्रशासन ने शिविर समाप्त होते ही सभी को डिस्चार्ज करके घर भेज दिया। ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों की आंख में दर्द बना था। ऑसू भी बह रहे थे। लेकिन मरीजों की इस जानकारी पर चिकित्सकों ने कोई ध्यान नहीं दिया। बल्कि एक गोली देकर भेज दिया। मरीजों की रोशनी खत्म होने पर सभी ने अस्पताल में सम्पर्क किया तो उन्हें वहां से भगा दिया गया। परेशान मरीज परिजनों के साथ सीएमओं के पास गये और शिकायत की इस पर अधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं।
डीबीसीएस योजना के तहत लगता है शिविर…
सीएमओ (CMO) के आदेश पर समय-समय पर विभिन्न अस्पतालों में डीबीसीएस ( DBCS)योजना के तहत मोतियाबिंद का ऑपरेशन शिविर लगता है। बीते दो नवंबर का यही शिविर दक्षिण बर्रा स्थिति आराध्या हॉस्पिटल में लगा था। यहां पर आपॅरेशन के लिए शिवराजपुर के छह मरीजों ने अपना पंजीयन कराया था। सभी मरीजों को सुबह बुलाकर भर्ती किया और दोपहर बाद डॉक्टर नीरज गुप्ता ने ऑपरेशन करके शाम को डिस्चार्ज कर दिया। आपॅरेशन के बाद ही सभी के आंखों में दर्द था और पानी भी निकल रहा था। परेशानी बताने पर दवा देकर भेज दिया गया। लेकिन सभी मरीजों का न तो दर्द ठीक हुआ और न ही आंसू निकलना बंद हुए। इस दौरान मरीजों के परिजनों ने अस्पताल आकर चिकित्सकों से सम्पर्क करके हाल बताया। लेकिन सभी को समझाकर वापस कर दिया गया। परेशान मरीजों ने कुछ दिनों तक स्थिति सामान्य होने का इंतजार करते रहे। लेकिन ऑपरेशन वाली आंख में रोशनी नहीं आई। परेशान मरीजों के परिजन मंगलवार को सीएमओ डॉक्टर आलोेक रंजन से मिले और लापरवाही पर शिकायत की। अधिकारी ने तत्काल घटना की जांच के आदेश दिये हैं।
शिविर में ऑपरेशन के बाद रोशनी जाने से संबंधित मामला पीड़ित मरीजों के परिजनों द्वारा आया है। टीम गठित करके जांच के आदेश दिये हैं।
डॉक्टर आलोक रंजन सीएमओ कानपुर नगर।
बच्चों की इम्यूनिटी लीवर डैमेज कर रहा चाऊमीन, पिज़्ज़ा और बर्गर
नए साल में कब और किस समय लगेगा ग्रहण
शराब पिलाने पर हुकुम रेस्टोरेंट पर मुकदमा
विवाह पंचमी पर वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए करें ये
सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल
सर्दी में मास्क लगाना क्यों है जरूरी पढ़ें पूरी खबर