ARTI PANDEY
KANPUR NEWS: 24 से 26 नवंबर तक चुन्नीगंज (Chunni Ganj) में मेट्रो (यूपीएमआरसी) ट्रैक में पाइप के डायवर्जन के चलते गंगा बैराज (Ganges Barrage) प्लांट बंद रहेगा. इसकी वजह से लगभग मोहल्लों में जल संकट रहेगा. इसे लेकर जलकल विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है टैंकरों की व्यवस्था की जाएगी. जलकल जीएम प्रमोद जौहरी (Jalkal GM Pramod Johri) ने बताया कि मेट्रो (METRO) द्वारा चुन्नीगंज में जल निगम के पाइप का डायवर्जन किया जाना है, इसकी वजह से बैराज प्लांट तीन दिन बंद रहेगा.
यहां रहेगा जल संकट
बैराज के बंद होने से छह करोड़ लीटर जलापूर्ति रुक जाएगी. जिसकी वजह से सर्वोदय नगर, काकादेव, शास्त्रीनगर, बेकनगंज, रामबाग, फूलबाग, विजयनगर , निराला नगर, गोङ्क्षवद नगर, साकेत नगर, किदवईनगर, पटकापुर, जनरलगंज, बंगाली मोहाल, मूलगंज, कृष्णा नगर समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत रहेगी. वहीं, पानी की किल्लत की शिकायत इस नंबर 7565004602 पर कर सकते हैं, टैंकर की व्यवस्था की जाएगी.
न्यू लखनपुर हॉस्पिटल संचालक ने पैसे के लिए डेड बॉडी को बनाया बंधक
113 साल पुरानी LIC बिल्डिंग होगी खाली, नहीं दे सके 5 करोड
CMO की परमिशन पर लगा था फ्री आई कैंप, 6 मरीजों के आखों की गयी रोशनी
बच्चों की इम्यूनिटी लीवर डैमेज कर रहा चाऊमीन, पिज़्ज़ा और बर्गर
नए साल में कब और किस समय लगेगा ग्रहण
शराब पिलाने पर हुकुम रेस्टोरेंट पर मुकदमा
विवाह पंचमी पर वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए करें ये