ARTI PANDEY
गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी (SP MLA Irfan Solanki) और उनके भाई रिजवान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत को लेकर जिला जज की कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसकी सुनवाई शुक्रवार को होनी थी। जिला जज ने अब इस मामले में सुनवाई एक दिसंबर कर दी है।
एडीजीसी रविंद्र अवस्थी ने बताया कि….
अभियोजन की ओर से पुलिस रिपोर्ट मंगाए जाने के लिए समय की मांग की । इस पर जिला जज ने 25 नवंबर तक का समय दिया है। मामले में अगली सुनवाई एक दिसंबर कर दी है ।
पुलिस ने लिया एनबीडब्ल्यू…
विधायक और उसके भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से गुरुवार को गिरफ्तारी वारंट लिया था। साथ ही कई टीमें अलग अलग शहरों में दबिशें मार रही हैं। अगर दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई या आत्मसमर्पण नहीं किया , तो पुलिस कुर्की की कार्रवाई कराने की प्रक्रिया शुरू कर सकती है। विधायक और उनके भाई की ओर से अग्रिम जमानत अर्जी दी गई। फिलहाल इस मामले में कोर्ट (COURT) ने पुलिस को 25 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
हैलट में प्रिंसिपल डा. संजय काला ने की छापेमारी
बिगड़ते काम को भी बना देंगे भगवान शिव के ये 108 नाम
आज से तीन दिन किदवईनगर समेत 40 मोहल्लों में जल ‘संकट’
न्यू लखनपुर हॉस्पिटल संचालक ने पैसे के लिए डेड बॉडी को बनाया बंधक
बच्चों की इम्यूनिटी लीवर डैमेज कर रहा चाऊमीन, पिज़्ज़ा और बर्गर
नए साल में कब और किस समय लगेगा ग्रहण
शराब पिलाने पर हुकुम रेस्टोरेंट पर मुकदमा