ARTI PANDEY
KANPUR NEWS: भाजपा (BJP) युवा मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष रामजी गुप्ता के भाई की शादी में बाउंसर की मौत के बाद पुलिस एक्शन में आई। रामजी गुप्ता को अरेस्ट किया गया है। पुलिस ने भाजपा नेता की डबल बैरल बंदूक को मौके से बरामद किया गया है।
कानपुर (KANPUR) में रॉयल गार्डन में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग (harsh firing) में बाउंसर मोहम्मद सादिक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना डीजे पर डांस के दौरान हुई। सिर पर गोली लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि…
शादी में नाचने के लिए 6 रशियन डांसर मंगवाई गई थी। फ्लोर पर वो नाच रही थी। जबकि वहां लोग नशे की हालत में गोलियां चला रहे थे। डांसर की सिक्योरिटी के लिए बतौर बाउंसर सादिक मौजूद था। इसी दरम्यान एक गोली सादिक को लगती है। पुलिस CCTV कैमरे की मदद से पूरे वाकया की तह तक पहुंच गई है।
भाजपा नेता के छोटे भाई की शादी…
सुतरखाना में रहने वाले भाजपा नेता रामजी गुप्ता के छोटे भाई रजत की शादी शुक्रवार को रॉयल गार्डन में थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, डीजे पर डांस चल रहा था। तभी फायरिंग की आवाज आई और चीख के साथ बाउंसर मो. सादिक (35) जमीन पर गिर पड़ा। उसके सिर पर गोली लगी थी।
पुलिस ने CCTV फुटेज चेक किया…
कुछ लोग सादिक को हैलट लेकर भागे तो कुछ शादी समारोह छोड़कर भाग निकले। मामले की जानकारी मिलते ही रेलबाजार थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंची। पुलिस ने CCTV फुटेज चेक किया और जांच में पता चला कि भाजपा नेता के एक नजदीकी की लाइसेंसी रिवॉल्वर से ही हर्ष फायरिंग के दौरान हादसा हुआ है।
डीएम विशाख जी के अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक
उत्तर प्रदेश के तीन ज़िलों में कमिश्नरेट प्रस्ताव पर लगी मुहर
बिगड़ते काम को भी बना देंगे भगवान शिव के ये 108 नाम
बच्चों की इम्यूनिटी लीवर डैमेज कर रहा चाऊमीन, पिज़्ज़ा और बर्गर
नए साल में कब और किस समय लगेगा ग्रहण
शराब पिलाने पर हुकुम रेस्टोरेंट पर मुकदमा