नोटबंदी (NOTEBANDI)के बाद से नकली नोट को लेकर कई अफवाह उडती रहती है। अब एक नया मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें यह दावा किया जा रहा है कि 500 का वह नोट नकली है जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है। इसे लोग घबराए हुए हैं और कई दफा लोगों में विवाद भी हो जाता है। JAIHINDTIMES ने इस मैसेज की सच्चाई के लिए कई अफसरों से बात की।
योगी सरकार का बडा आदेश, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में अब आएंगे इतने कर्मी
उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना !
इस संबंध में जब जानकारी की गई तो मालूम चला की यह मैसेज झूठा है। इस संबंध में आरबीआई ने भी गाइडलाइन भी जारी की है।