ARTI PANDEY
कार्डियोलॉजी निदेशक प्रोफेसर कृष्णा (Director Cardiology Professor Krishna) कॉल रिकॉर्ड को वायरल किए जाने को साजिश बता रहे हैं। इसके साथ ही कॉल रिकॉर्ड जारी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के संबंध में स्वरूपनगर थाने में तहरीर दी गई है। कानपुर के एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रोफेसर विनय कृष्णा का 23 दिसंबर 2021 को रिकॉर्ड हुई कॉल वायरल हो रही है। बातचीत में वह कार्डियोलॉजी के ठेकेदार वीके मिश्रा से पांच लाख रुपये देने की बात कर रहे हैं। ठेकेदार पैसे देने के लिए तुरंत हामी भरता है और पहुंचाने की बात करता है।
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस स्टांप शुल्क छूट 10 करोड़ रुपये से अधिक
इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी ने खुद को बताया विधायक
दावा किया जा रहा है कि 500 का वह नोट नकली है जिसमें ………
कोरोना काल की उधारी बताया
कार्डियोलॉजी निदेशक प्रोफेसर कृष्णा और ठेकेदार मिश्रा ने इसे कोरोना काल की उधारी बताया। प्रोफेसर कृष्णा का कहना है कि कोरोना काल में ठेकेदार वीके मिश्रा ने उनसे साढ़े सात लाख रुपये मांगे थे। उन्होंने अपने परिचितों से उधार मांगकर व्यवस्था करा दी थी। ढाई लाख रुपये तो उसने जल्दी दे दिए। बाकी बचे पैसों के लिए ठेकेदार को फोन करके पैसा देने के लिए कहा था। ठेकेदार वीके मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में पेमेंट नहीं हो पाया था। कर्मचारियों को वेतन देना था। इस वजह से निदेशक से पैसे मांगे थे। ठेकेदार वीके मिश्रा का कहना है कि एक दिन उनका फोन कार्डियोलॉजी में कहीं गिर गया था। अगले दिन एक कर्मचारी ने उन्हें फोन लाकर दिया था। इस दौरान किसी ने अपने फोन में कॉल रिकॉर्ड फॉरवर्ड कर लिया था।