Shubhangi Dwivedi
KANPUR GSVM NEWS: GSVM मेडिकल कॉलेज में जांच कमेटी ने रैगिंग मामले की जांच शुरू कर दी है। MBBS सेकंड ईयर के कुछ छात्रों के बयान दर्ज कर कमेटी ने सच्चाई जानी है। इस साल के मेडिकल स्टूडेंट्स की परीक्षा कक्ष में कमेटी ने छानबीन की। वहीं, जांच में सामने आया कि इस तरह की शिकायत पिछले साल भी की थी। एंटी रैगिंग सेल को मिली 12 दिसम्बर की शिकायत में प्राचार्य प्रो. संजय काला (Prof. Sanjay Kala) की अध्यक्षता में जांच कमेटी बना दी गई है। छात्र-छात्राओं को खुला ऑफर दिया गया है कि वह रैगिंग पर अपनी गोपनीय बात लेटर बॉक्स में दे सकते है। जिसकी गोपनीयता बरकरार रखी जाएगी।
जाति के नाम पर भेदभाव…
कॉलेज में रैगिंग को लेकर आए शिकायती पत्र में जाति के नाम पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया गया है। लेटर में लिखा गया है कि जाति के नाम पर भी सीनियर छात्र उसे परेशान करते हैं। कमेटी की शुरुआती जांच में सामने आया है कि MBBS सेकेंड ईयर के किसी छात्र ने रैगिंग की शिकायत नहीं की है।
खंगाले जा रहे CCTV फुटेज
कमेटी ने पड़ताल में पाया कि पिछले साल 30 नवम्बर 2021 को की गई शिकायत और इस बार की शिकायत एक जैसी है। कॉपी-पेस्ट जैसा मामला सामने आया है लेकिन हकीकत जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं। मेडिकल स्टूडेंट्स से लिए गए बयानों में अभी तक किसी ने रैगिंग जैसी बात नहीं कही है।
प्रो. सुमनलता वर्मा ने बताया कि…
कॉलेज की एंटी रैगिंग कमेटी की उपाध्यक्ष और पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. सुमनलता वर्मा ने बताया कि 3 दिनों में एंटी रैगिंग कमेटी अपने दूसरे चरण की रिपोर्ट रखेगी। पूरी रिपोर्ट आने के बाद जवाब भेजा जाएगा।
PROF. SANJAY KALA : मरीजों और तीमारदारों से न भिड़े, अच्छा व्यवहार करने की सख्त हिदायत
कार्डियोलॉजी निदेशक प्रोफेसर कृष्णा वायरल कॉल रिकॉर्ड पर क्या बोले ?
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस स्टांप शुल्क छूट 10 करोड़ रुपये से अधिक
इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी ने खुद को बताया विधायक
दावा किया जा रहा है कि 500 का वह नोट नकली है जिसमें ………