ARTI PANDEY
KANPUR GSVM NEWS: कानपुर (KANPUR) के हैलट अस्पताल (Hallett Hospital) में बनकर तैयार मल्टी सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में 26 दिसंबर से मरीजों को एडमिट करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। फर्स्ट फेज के तहत अभी तक रोजाना करीब 600 पेशेंट की OPD की जा रही थी। सेकेंड फेज के ट्रायल में पेशेंट्स को एडमिट किया जाएगा। अब रोगियों का इलाज शुरू किया जाएगा। थर्ड फेज में आईसीयू, डायलिसिस आदि शुरू की जाएगी।
4 डिपार्टमेंट किए गए हैं शुरू (KANPUR GSVM NEWS)
GSVM मेडिकल कॉलेज के न्यूरो साइंस सेंटर को एलपीएस इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी की तरह डेवलप कर शुरू किया जा रहा है। मल्टी सुपर स्पेशियिल्टी बिल्डिंग में यूरोलॉजी, गेस्ट्रोमेडिसिन, न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी के 30-30 बेड पर लोगों का इलाज किया जाएगा।
सेंटर फॉर एक्सीलेंस के तौर पर डेवलप (KANPUR GSVM NEWS)
इसके अलावा परक्यूटेनियस स्पाइनल फ्यूजन जैसी बेहद जटिल सर्जरी के भी 20 से ज्यादा केसेस सक्सेसफुली ऑपरेट हुए। संस्थान को न्यूरो सर्जरी के मामले में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की तरह डेवलप किया जा रहा है। इसके लिए ओटी में इंडोस्कोपिक, माइक्रोस्कोपिक सर्जरी के एडवांस उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया शुरू की गई है।
नहीं भटकना पड़ेगा सर्जरी के लिए (KANPUR GSVM NEWS)
बेहद जटिल ब्रेन और स्पाइन सर्जरी के लिए SGPGI या KGMU की दौड़ अब खत्म हो जाएगी। न्यूरो साइंस सेंटर में अब एडवांस न्यूरो और ट्रॉमा सर्जरी के लिए लखनऊ और दिल्ली की भागदौड़ कम हो गई है। यहां तक कि स्पाइन की सर्जरी इंडोस्कोपिक डिसेक्टमी की सुविधा तो अभी SGPGI में भी नहीं है उसे यहां शुरू किया गया है।
नोडल अधिकारी डॉ.मनीष सिंह ने बताया कि… (KANPUR GSVM NEWS)
न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी और मल्टी सुपरस्पेशियलिल्टी के नोडल अधिकारी डॉ.मनीष सिंह ने बताया कि सेकेंड फेज के ट्रायल के तौर पर 26 दिसंबर से नई बिल्डिंग में पेशेंट़्स का एडमिट करना शुरू कर दिया जाएगा। न्यूरो, गेस्ट्रो और न्यूरा सर्जरी के पेशेंट्स को बेहतर इलाज यहां मिल सकेगा।
22 डॉक्टर्स की गई तैनाती (KANPUR GSVM NEWS)
यूरोलॉजी- 4 डॉक्टर
गेस्ट्रोमेडिसिन- 3 डॉक्टर
न्यूरोलॉजी- 9 डॉक्टर
न्यूरो सर्जरी- 6 डॉक्टर
ये सर्जरी भी शुरू
मिनिमल इनवेसिव स्पाइन सर्जरी -इंडोस्कोपिक डिसेक्टमी (डिस्क के ऑपरेशन) -परक्यूटेनियस स्पाइनल फ्यूजन (स्किन पर बिना चीरे के स्पाइन फ्यूज करने की सर्जरी) -सीवी जंक्शन अबनोर्मेलिटी (गले में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी) -माइक्रो न्यूरो सर्जरी -स्टीरियो टेक्टिक सर्जरी
साइकिल का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, तीन की मौत
रैगिंग मामले में जांच कमेटी में छात्रों ने कहा
PROF. SANJAY KALA : मरीजों और तीमारदारों से न भिड़े, अच्छा व्यवहार करने की सख्त हिदायत
कार्डियोलॉजी निदेशक प्रोफेसर कृष्णा वायरल कॉल रिकॉर्ड पर क्या बोले ?
इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी ने खुद को बताया विधायक
दावा किया जा रहा है कि 500 का वह नोट नकली है जिसमें ………