RAHUL PANDEY
ब्रांडेड आइटम कम दामों में खरीदने वालों सर्तक हो जाएं। आप जो माल सस्ते में खरीद कर रहे हैं वह नकली हो सकता है और आपका चेहरा खराब कर सकता है। काफी सालों से मूलगंज (Moolganj) थानाक्षेत्र के अंतर्गत गया प्रसाद लेन में ब्रांडेड कंपनी का नकली माल खुलेआम बिक रहा है। पुलिस प्रशासन ने छापा मारकर 80 लाख की नकली काॅस्मेटिक (fake cosmetics) पकडी है। बताया गया कि हिंदुस्तान लीवर कंपनी की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। इसमें छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कई थानों की फोर्स ने मारा छापा
गया प्रसाद लेन (Gaya Prasad Ln) में छापेमारी के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। यहां एसीपी कोतवाली और एसीपी कलेक्टर गंज के अंतर्गत आने वाले सभी थानों की फोर्स मौजूद रही। साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्य भी मौजूद रहे। इतनी फोर्स देखकर मौके पर हडकंप मच गया। कई दुकानदार तो दुकान बंद कर भाग निकले।
यह माल नकली उत्पाद बिक रहा था
एसीपी ने बताया कि डिलाॅट साबुन, टाटा टी, नैश्कैफै, लेकमे क्रीम, डिओडेरेंट, सिंदूर, लिपिस्टक, फेसवास, फाउंडेशन, काजल, आइलाइनर, मेकअप किट समेत कई नकली उत्पाद बरामद हुए। इस सामाग्री का कैमिकल कंपोजीशन में कुछ ऐसा घटकों की मात्रा है जो शरीर और त्वचा के लिए हानिकारक हैं। इनमें कई सैंपल लैब जांच को भेजे जाएंगे। कई दुकानों से हिंदुस्तान यूनिलीवर की लैकमें एवं एल 18 कंपनियों के सौंदर्य प्रसाधन सामाग्री की बरामदगी हुई है। आरोपियों ने कई लोगों के नाम बताया हैं जो इन नकली उत्पाद को बनाने का काम करते हैं।
इन दुकानों से मिला नकली माल
एसए ट्रेडर्स, सचिन काॅसमेटिक, आराध्य ट्रेडर्स, न्यू अर्चना, अमन ट्रेडर्स, जय समाधा ट्रेडर्स
यह हुए गिरफ्तार
सलीम, सचिन निझावन, अंकित कुमार सर्राफ, अभिषेक सर्राफ, वरूण लालवानी रजत मधवानी
पुलिस टीम ने की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक मूलगंज अनूप सिंह, उप निरीक्षक कलक्टरगंज अविसार सिंह, थाना प्रभारी बादशाहीनाका सुभाष सिंह, इंस्पेक्टर मूलगंज अंकिता तिवारी, उप निरीक्षक बादशाहीनाका भूपेंद्र सिंह समेत कई पुलिसकर्मी रहे।
आनंदेश्वर मंदिर प्रवेश द्वार से हटेंगे कब्जे, प्रशासन ने गठित की टीम
कारगिल पार्क में बोटिंग के 10 और 15 रुपए
पूजा में मंत्रों का करे सही उच्चारण, अन्यथा पड़ सकता है नकारात्मक प्रभाव
562 मतदान केंद्रों में 56 अति संवेदनशील प्लस और 154 अति संवेदनशील
आबकारी विभाग ने पांच रेस्टोरेंट पर दर्ज किया केस
न्यूरो और गेस्ट्रो के पेशेंट्स को नहीं जाना होगा PGI और KGMU
PROF. SANJAY KALA : मरीजों और तीमारदारों से न भिड़े, अच्छा व्यवहार करने की सख्त हिदायत