RAHUL PANDEY
अपर मुख्य सचिव, खेल एवं युवा कल्याण (Sports and Youth Welfare) डा नवनीत सहगल (Dr. Navneet Sehgal) ने कहा कि ‘‘एक जिला-एक खेल योजना के तहत प्रदेश के 64 जनपदों में खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी और इन जनपदों में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण शिविर का संचालन शुरू हो गया है। उन्होंने अन्य शेष बचे जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रशिक्षको की नियुक्ति हेतु उनकी तरफ से पत्र भेजने के निर्देश अधिकारियो को दिये । कहा कि सभी जनपदों में एक जिला-एक खेल योजना के तहत प्रशिक्षकों की नियुक्त हेतु स्वीकृति दी जा चुकी है, ऐसी स्थिति में प्रशिक्षकों की नियुक्ति संबंधी कार्य अविलम्ब सुनिश्चित की जाये।
अपर मुख्य सचिव ने यह निर्देश बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत प्रदेश के सभी 75 जिलों में खेलो इण्डिया सेंटर की स्थापना कराई गई है। इस समय 64 जनपदों में प्रशिक्षकों का चयन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। शेष अम्बेडकरनगर, गोण्डा, झांसी, कानपुर देहात, बदायूं, शाहजहांपुर, उरई जालौन, औरैया, सहारनपुर, कानपुर तथा सुल्तानपुर जनपद में प्रशिक्षकों के चयन की कार्यवाही चल रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ब्लाक स्तर पर स्टेडियम बनाये जायेंगे। 2017 से लेकर अब तक प्रदेश में 41 स्टेडियम का निर्माण कराया जा चुका है।
अपर मुख्य सचिव, खेल नवनीत सहगल ने कहा कि सरकार का आमजन से जुड़ने का खेल सबसे अच्छा माध्यम है। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को खेल से जोड़ने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। खेलों को बेहतर बनाने के लिए सभी खेल सुविधाओं की इनवेंटरी बनाई जा रही है। इनको जीआई टैग कराकर विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कराया जायेगा। शीघ्र ही नई खेल नीति लागू की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 14 गेम्स के लिए क्षेत्र चिन्हित कर वहां सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना कराई जायेगी। बैठक में निदेशक खेल आरपी सिंह सहित खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित
जब जिंदा रहेंगे तभी तो संघर्ष कर पाएंगे : AKHILESH YADAV
शराब तस्करी रोकने को विशेष प्रवर्तन अभियान, WHATSAPP नंबर पर दे सकेंगे सूचना
निकाय चुनाव के लिए दी जा रही है मतदान की ट्रेनिंग
कोरोना को लेकर केंद्र अलर्ट, राज्यों को निर्देश…
कोहरे की मार: कानपुर आने वाली 46 ट्रेनें लेट, 4 फ्लाइट निरस्त
एनीमिया की वजह बन सकती है शरीर में खून की कमी
रूम हीटर आपकी आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है, ऐसे करे इस्तेमाल
HIMACHAL PRADESH के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव