RAHUL PANDEY
लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi ) की बदौलत अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फुटबाल वल्र्डकप जीतकर इतिहास रच दिया। हर किसी के जुबां पर सिर्फ मेसी का नाम चढ़ा है। ऐसे में सवाल है कि कानपुर (kanpur) में अबतक ऐसा प्लेयर क्यों नहीं हुआ, जो फुटबाल की दुनिया में अपने नाम का डंका बजा सके। डीएम विशाख जी फुटबॉल प्रेमियों को नए साल में बडा तोहफा देने की तैयारी कर रहे हैं। आर्टिफिशियल फुटबॉल टर्फ ग्राउंड के लिए मैदान खोजे जाने का आदेश दिया है। स्मार्ट सिटी के तहत फुटबाल ग्राउंड को बनाया जाएगा। इस खेल के मैदान के लिए पांच सौ वर्ग मीटर भूमि की जरूरत है। यहां खिलाड़ी टाइम के हिसाब से मैदान स्लॉट बुक करा सकेंगे। डीएम विशाख जी ने बताया कि फुटबाल प्रेमियों के लिए नगर निगम को दो टर्फ ग्राउंड चिन्हित करने के लिए नगर आयुक्त को कहा गया है। ताकि फुटबाल प्रेमियों को नया ग्राउंड मिल सके. जहां पर वह बेहतर तरीके से प्रैक्टिस कर सके।
ग्राउंड बुक कराने का देना होगा चार्ज
स्मार्ट सिटी के तहत आर्टिफिशियल फुटबॉल टर्फ ग्राउंड (Football Field Artificial Grass) बनाया जाएगा। इससे उन लोगों को काफी मदद मिलेगी जो फुटबॉल तो खेलना चाहते हैं लेकिन उन्हें अच्छा मैदान नहीं मिल रहा है। जो योजना बन रही है इसके अनुसार इस मैदान को स्लॉट में बुक करा सेकेंगे। मोबाइल एप के जरिए भी इसको बुक कराए जाने की सुविधा दी जाएगी। बुकिंग के चार्ज देने होंगे जो बाद में निर्धारित किया जाएगा।
करा सकेंगे प्रतियोगिता
बताया गया कि ग्राउंड बनने के बाद इसमें फुटबॉल प्रतियोगिता भी करा सकेंगे। दूर दराज गांव में रहने वाले फुटबॉल प्रेमी को भी यहां प्रैक्टिस का मौका मिलेगा। शहरवासी यहां मैच का मजा लेने भी आ सकेंगे। इस ग्राउंड को बनाने का मकसद फुटबाल मैच को बढ़ावा देना भी है।
केरल, कोलकत्ता समेत कई शहरों में
केरल, कोलकत्ता, दिल्ली, चंडीगढ़ समेत कई स्थानों में आर्टिफिशियल फुटबाल ग्राउंड की डिमांड है। दरअसल यह कृत्रिम घास से बनाई जाती है। केरल के ही अलग अलग शहरों में लगभग 500 से अधिक आर्टिफिशियल फुटबाल ग्राउंड है। इनमें 150 तो सिर्फ कोझीकोड जिले में हैं। इस ग्राउंड को वहां के स्थानीय लोगों की मदद से बनाया गया है।
खेल प्रेमी हैं डीएम विशाख जी (KANPUR DM Vishakh ji) खेल प्रेमी और फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी हैं। वह केरल के इडुक्की के रहने वाले हैं। विशाख जी (KANPUR DM Vishakh ji) कहते हैं कि उनके शहर में फुटबॉल अधिक लोकप्रिय है। फुटबाल प्रेमी घंटों के हिसाब से आर्टिफिशियल ग्राउंड की बुकिंग कराकर प्रैक्टिस करते हैं।
एक जिला-एक खेल योजना के तहत प्रदेश के 64 जनपदों में खेल प्रशिक्षक नियुक्त
जब जिंदा रहेंगे तभी तो संघर्ष कर पाएंगे : AKHILESH YADAV
शराब तस्करी रोकने को विशेष प्रवर्तन अभियान, WHATSAPP नंबर पर दे सकेंगे सूचना
निकाय चुनाव के लिए दी जा रही है मतदान की ट्रेनिंग
कोरोना को लेकर केंद्र अलर्ट, राज्यों को निर्देश…