RAHUL PANDEY
LUCKNOW
कोविड-19 पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (union health minister mansukh mandaviya) की बैठक में कोरोना (Corona) पर हर हफ्ते स्वास्थ्य मंत्रालय की समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया गया है. केंद्र सरकार ने लोगों को भीड़भाड़ में मास्क लगाने की सलाह दी है. चीन में कोविड का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश के सभी CMO और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने ये भी कहा कि एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी जाए। विदेश की यात्रा करके लौटे लोगों का भी कोविड टेस्ट करवाया जाएगा।
सावधानी बरतने की सलाह
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brijesh Pathak) ने कहा कि चीन में संक्रमण का खतरा फिर से बढ़ गया है। सावधानी बरतकर कोविड के खतरों से खुद को बचा सकते हैं। भीड़-भाड़ में बिना जरूरत जाने से बचें। मास्क (MASK) लगाकर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि जागरूकता से कोरोना को मात दी सकती है। दिशा-निर्देशों का पालन करें, इससे आसानी से संक्रमण से मुकाबला किया जा सकता है।
यात्रियों को चिन्हित किया जाए
चेकिंग के दौरान सर्दी-जुखाम और बुखार के लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित किया जाए। इस दौरान अगर किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण दिख रहें हैं तो उन्हें होम आईसोलेशन में रखा जाए। स्वास्थ्य विभाग की विदेश की यात्रा से लौटे लोगों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया।
अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच और उपचार के इंतजाम सुनिश्चित करें। कोविड संक्रमितों की भर्ती की व्यवस्था करें। ऑक्सीजन से लेकर आरटीपीसीआर, सीटी स्कैन, एक्सरे, पैथोलॉजी की जांच से जुड़े संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था कर लें. मास्क, पीपीई किट व ग्लब्स आदि भी पर्याप्त मात्रा में जुटा लें। इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की व्यवस्था करें।
डीएम विशाख जी देर रात निकले सडक पर, ठिठुर रहे अहाय लोगों को बांटे कंबल
KANPUR डीएम विशाख जी फुटबॉल प्रेमियों को देंगे तोहफा
एक जिला-एक खेल योजना के तहत प्रदेश के 64 जनपदों में खेल प्रशिक्षक नियुक्त
जब जिंदा रहेंगे तभी तो संघर्ष कर पाएंगे : AKHILESH YADAV
शराब तस्करी रोकने को विशेष प्रवर्तन अभियान, WHATSAPP नंबर पर दे सकेंगे सूचना
निकाय चुनाव के लिए दी जा रही है मतदान की ट्रेनिंग
कोरोना को लेकर केंद्र अलर्ट, राज्यों को निर्देश….