कचहरी परिसर में बने एसीएम कोर्ट में रिश्वत लेते पेशकार कर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कोर्ट में आर्म्स लाइसेंस रिन्यूवल को लेकर वसूली दिख रही है। कोर्ट में तैनात महिला पेशकार कर्मी रूपये ले रही है। पेशकार का कहना है कि झंडा दिवस के लिए रुपए ले रहे थे। जो पैसा कलेक्ट होता है, सैनिक कल्याण कोष में दे दिया जाता है। अंदेशा जताया गया कि साथी कर्मी ने पेशकार का वीडियो बनाकर वायरल किया है। इस संबंध में एसीएम प्रथम आकांक्षा गौतम ने जांच शुरू कर दी है। डीएम विशाख जी ने बताया कि वीडियो वायरल की जानकारी मिली है। इसं संबंध में एसीएम से रिपोर्ट तलब की गई है।
रिन्यूवल के नाम पर वसूले जा रहे रुपए
थाने से रिपोर्ट लगने के बाद संबंधित क्षेत्र के एसीएम से लाइसेंस रिन्यूवल कर जारी किया जाता है। आरोप है कि एसीएम कोर्ट में तैनात पेशकार पूनम सिंह लाइसेंस रिन्यूवल करने के लिए 100 से 500 रुपए तक वसूल रही हैं। रुपए लेने के बाद ही फॉर्म जमा किया जा रहा है। अलग-अलग दिनों के रुपए लेते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किए गए हैं।
कई दिनों तक बनाए गए वीडियो
सोशल मीडिया पर रुपए लेने के करीब 6 वीडियो वायरल किए गए हैं। सभी में महिला पेशकार लाइसेंस रिन्यूवल के नाम पर आवेदनकर्ताओं से रुपए वसूल रही है। वीडियो वायरल होने के बाद फिलहाल उसे सीट से हटाया गया है। एसीएम की जांच रिपोर्ट के बाद पेशकार पर कार्रवाई की जाएगी।
पैसों की तंगी से मुक्ति के लिए करें आटे के दीपक संबंधी ये उपाय
ईट से कुचलकर सिक्योरिटी गार्ड की हत्या
जिला जज बोले, विधायक होते हुए भी ऐसा क्यों किया?
ठिठुरते नहीं जाना पडेगा स्कूल, डीएम ने समय बदलने का दिया आदेश
विकास कार्यों में लापरवाही पर डीएम नाराज
CORONA : मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, प्रदेश में अलर्ट जारी
डीएम विशाख जी देर रात निकले सडक पर, ठिठुर रहे अहाय लोगों को बांटे कंबल