ARTI PANDEY
मिरजापुर में पुलिस अफसर और महारानी में दिग्गज नेता का रोल अदा करने वाले अभिनेता अमित सियाल, र्थी इडियट और महारानी ( MAHARANI) वेब सीरिज के राज्यपाल अतुल तिवारी दो दिन आपके शहर में रहेंगे। साथ ही बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज, गायिका रेखा भारद्वाज प्रोग्राम में चार चांद लगाएंगे. 24 दिसंबर से कानपुर लिट्रेचर फेस्टिवल (Kanpur Literature Festival) के चौथे संस्करण का आगाज गौर हरि सकंघानिया इंस्टीट्यूट में होने जा रहा है. दो दिन चलने वाले फेस्टिवल में थिएटर आर्टिस्ट सुष्मिता मुखर्जी हिस्सा लेंगे. लेखक, कवि, संगीतकार और बुद्धिजीवी भी शामिल होंगे.
कुतुबी ब्रदर्स कव्वाली पेश करेंगे
डॉयरेक्टर अंजलि तिवारी ने बताया कि फेस्टिवल का इनॉग्रेशन दोपहर तीन बजे होगा. पहले सत्र में स्वतंत्रता संग्राम के भूले-बिसरे नायकों को याद किया जायेगा. लेखक चिंरजीवी सिन्हा, आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे. सत्र में एक्टर और थिऐटर आर्टिस्ट सुष्मिता मुखर्जी आगाज करेंगी. उन्होंने बताया कि हिंदी अदब में महाबली नाम से प्रोग्राम होगा. जिसमें हिंदी के प्रसिद्ध लेखक डॉक्टर असगर वजाहत हिस्सा लेंगे. इसके बाद अंतिम सत्र में सूफी यात्रा के तहत कुतुबी ब्रदर्स कव्वाली पेश करेंगे.
कवियों की जोड़ी लोगों को गुदगुदायेगी
वहीं, फेस्टिवल के दूसरे दिन 25 दिसंबर कवियों की जोड़ी लोगों को गुदगुदायेगी. जिसमें अशोक लाल, सरबजोत बहल, कानपुर के कवि पंकज चतुर्वेदी अपनी कविताएं सुनाएंगे. प्रोग्राम में नामचीन कवि और लेखक यतींद्र मिश्र भी प्रस्तुति देंगे. जल-थल-मल नाम का के सत्र में विचारक सोपान जोशी असीमित संभावनाओं पर बोलेंगे.
घोषित 10 शत्रु संपत्तियों में से 5 कब्जेदारों को खाली करने का प्रशासन का नोटिस
KANPUR LITERATURE FESTIVAL : JAMTARA के खलनायक अमित सियाल
सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान की जमानत याचिका खारिज
IMA WARN: विदेशी यात्रा से बचें- फौरन पहनें मास्क और…
अनियमितता के चलते विदेशी शराब की दुकान निरस्त
एसीएम कोर्ट में रिश्वत लेते पेशकार कर्मी का वीडियो वायरल
CORONA : मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, प्रदेश में अलर्ट जारी