ARTI PANDEY
शुक्रवार को कल्याणपुर ब्लाक के बग्दौधी बांगर में जिला प्रशासन (District Administration) का बुलडोजर चला. इस दौरान एंटी भूमाफिया की टीम ने 0.085 हेक्टेयर जमीन पर हुए कब्जे को खाली करवाया कर कब्जा वापस लिया. साथ चेतावनी दी गई कि अगर दोबारा कब्जा हुआ तो दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
खाली कराई गई जमीन की कीमत लगभग 90 लाख रुपए आंकी गई है. अधिकारी के मुताबिक, गांव के कुछ दबंदों ने खलिहान की जमीन पर कब्जा कर दुकान शुरू कर दी थी. शिकायत के बाद एसडीएम ने टीम भेजकर मौके की जांच करायी तो कब्जा पाया. जांच में सामने आया कि नीरज बाजपेई, मुन्ना मिश्रा, अमोद बाजपेई ने कब्जा किया है. राजस्व की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और कब्जा मुक्त किया. एसडीएम सदर अभिनव गोपाल ने बताया कि कच्चा कर रखा था जिसकारण उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.
कोरोना को लेकर कानपुर में अलर्ट
घोषित 10 शत्रु संपत्तियों में से 5 कब्जेदारों को खाली करने का प्रशासन का नोटिस
KANPUR LITERATURE FESTIVAL : JAMTARA के खलनायक अमित सियाल
IMA WARN: विदेशी यात्रा से बचें- फौरन पहनें मास्क और…
अनियमितता के चलते विदेशी शराब की दुकान निरस्त
एसीएम कोर्ट में रिश्वत लेते पेशकार कर्मी का वीडियो वायरल
CORONA : मास्क लगाकर ही बाहर निकलें, प्रदेश में अलर्ट जारी