विदेश यात्रा करने वालों को इन दिनों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, 24 घंटे के अंदर पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) करने का दावा इन दिनों फेल साबित हो गया है. आवेदकों को दो से तीन महीने की वेटिंग लिस्ट मिल रही है. किसी को फरवरी तो किसी को मार्च महीने में अप्वाइंटमेंट मिल रही है.
150 से अधिक रोजाना अपॉइंटमेंट
दरअसल, 2020 से डेढ़ साल लोगों को कोरोना (corona) की मार झेलनी पड़ी है. इन दिनों अधिकतर लोग विदेश वापस अपने वतन लौट आए, लेकिन अब पिछले छह महीने से विदेश जाने वालों के लिए लगातार संख्या बढ़ गई है. शुरूआत के दिनों में पीसीसी के लिए एक से दो दिन या एक हफ्ते तक अप्वाइंटमेंट मिल जाती थी, लेकिन अब लोगों को इसके लिए दो से तीन महीने तक इंतजार करना पड़ रहा है. पासपोर्ट अधिकारी के मुताबिक, आवेदकों के ज्यादा बढऩे से इस तरह की दिक्कत आ रही है.
140 पीसीसी रोजाना रिलीज
पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि किसी भी देश में जाने के लिए पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (पीसीसी) बेहद जरूरी है, इसका सर्टिफिकेट वीजा के साथ लगता है. अगर किसी का पीसीसी क्लियर नहीं है, तो उसके विदेश में जाने पर रोक लग जाती है. पहले यहां से रोजाना सिर्फ 75 पीसीसी को रिलीज किया जाता था, लेकिन अब इसकी भी सं या बढ़ाकर 140 कर दी गई है. ताकि विदेश जाने वाले लोगों को पीसीसी के लिए लंबा इंतजार न करना पड़े.
आज लगेगा पीसीसी कैंप
कोरोना काल के बाद से लोगों में पासपोर्ट बनवाने को लेकर अधिक रुझान बढ़ गया है. आवेदकों को पासपोर्ट बनवाने के लिए वेटिंग लिस्ट में रहना पड़ रहा है. वहीं, पीसीसी को लेकर शनिवार को कैंप लगाया जाएगा. जिसे लेकर लोग अब शनिवार की डेट में अप्लाई कर रहे हैं, ताकि उनको अपॉइंटमेंट मिल सके. हजारों की संख्या में पीसीसी पेंडिंग पड़ी है.
17 जिलों का काम
कानपुर पासपोर्ट रीजन के कई डिस्ट्रिक के लोगों का पासपोर्ट बनाने समेत अन्य काम होता है. इनमें प्रयागराज, कानपुर, रामाबाई नगर, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, औरेया, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी, जलौन और ललितपुर शामिल है.
फैक्ट फाइल
75 पीसीसी पहले होते थे रिलीज
140 पीसीसी अब हों रहे रोज रिलीज
200 से अधिक आ रहे आवेदन
24 घंटे में पीसीसी देने का था वादा
2 से 3 महीने का लग रहा समय
1500 रुपए नार्मल पीसीसी के लिए
3500 रुपए तत्काल का रेट
सी सत्यनारायण, असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर…
पहले यहां पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट को लेकर क्या सिस्टम था, इसकी जानकारी नहीं है. इन दिनों पीसीसी के लिए लंबी कतार लगी है. जिसका निपटारा किया जा रहा है. शनिवार को कैंप भी लगाया जाएगा. ताकि लोगों को समय से डेट मिल सके.
क्या बोले आवेदक
2021 में कोरोना के डर से वह कतर से अपने वतन वापस लौट औए थे. अब वह दोबारा जाना चाह रहे हैं, वीजा के लिए अप्लाई किया है. जल्द ही आने वाला होगा. ऐसे में पीसीसी जरूरी होता है. इसे लेकर उन्होंने नवंबर के पहले हफ्ते अप्लाई किया था, अब जाकर डेट मिली है.
श्मशाद, फतेहपुर
सितंबर 2021 में पासपोर्ट रीन्यूअल करवाया था. इसी दौरान उनका कुवैत का वीजा लग गया. पांच फरवरी 2022 तक वीजा एक्सपायरी की डेट है. पीसीसी के लिए अप्लाई किया तो डेट 17 फरवरी को मिल रही है. इसका सॉल्यूशन निकालने के लिए कानपुर के ऑफिस आया हूं.
मोहम्मद आरिफ, प्रयागराज
खाली पेट पिएं गाजर का जूस, मिलेंगे ये फायदे
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट, लिये ये फैसले
वैक्सीन लगवाने को भटक रहे लोग, ऑर्डर के बाद भी सप्लाई नहीं
बिना मास्क निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट: त्योहारों और नए साल के जश्न पर रहे सतर्क
कोरोना को लेकर कानपुर में अलर्ट
घोषित 10 शत्रु संपत्तियों में से 5 कब्जेदारों को खाली करने का प्रशासन का नोटिस
KANPUR LITERATURE FESTIVAL : JAMTARA के खलनायक अमित सियाल