RAHUL PANDEY
कानपुर (KANPUR) पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) के खिलाफ सोमवार को 3 नई FIR दर्ज की है। इसमें पहली FIR गैंगस्टर की है। दूसरी एक साल पहले ग्वालटोली में हुई पुलिस से झड़प की है। जबकि तीसरी रिपोर्ट जमीन कब्जाने में दर्ज की गई है। इतना ही नहीं पुलिस ने इरफान सोलंकी (Irfan Solanki) को गैंग लीडर बनाया है। आरोप है कि इरफान गैंग बनाकर गलत तरीके से जमीनों पर कब्जा, वसूली समेत अन्य काम करते थे। बता दें कि 25 दिन में इरफान के खिलाफ 8 मामले दर्ज किए गए हैं।
गैंगस्टर एक्ट में एक्शन
जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने सोमवार दोपहर को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बताया कि कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इसमें इरफान सोलंकी के साथ ही उनके भाई रिजवान सोलंकी, हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला, मोहम्मद शरीफ और सपा नेत्री नूरी शौकत के पिता शौकत अली को गैंग लिस्ट में शामिल किया गया है। जांच के बाद इरफान के गैंग में शामिल अन्य को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि…
इरफान के खिलाफ दूसरी FIR ग्वालटोली थाने में पुलिस से अभद्रता करने के मामले में दर्ज हुई है। जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ग्वालटोली थाना प्रभारी की तहरीर पर इरफान सोलंकी और उनके समर्थकों के खिलाफ धारा-147, 188, 269, 270, 332, 353, 504 के तहत FIR दर्ज हुई है। विधायक इरफान ने एक साल पहले 21 अगस्त 2021 को ग्वालटोली थाने के दरोगा राजीव कुमार और उनकी टीम के साथ ड्यूटी के दौरान अभद्रता, बदसलूकी, दुर्व्यवहार करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डाली थी। अब इरफान के वायरल वीडियो और घटना के दिन जीडी में दर्ज सूचना को आधार बनाते हुए FIR दर्ज की गई है।
जमीन कब्जाने और…
तीसरा मुकदमा इरफान के खिलाफ दुर्गा विहार जाजमऊ निवासी विमल कुमार ने दर्ज कराया है। विमल का आरोप है कि इरफान सोलंकी के साथ ही बिल्डर हाजी वसी, शाहिद लारी, कमर आलम के साथ उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। इस दौरान इरफान ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर बाउंड्री वॉल गिरा दिया और रंगदारी नहीं देने पर मारपीट व गाली-गलौज की थी। विमल की तहरीर पर इरफान समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ जाजमऊ थाने में धारा-386, 419, 420, 427, 504 और 3/4 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत FIR दर्ज की गई है।
हैलट अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को डॉक्टर-नर्स नहीं मिले
लायंस क्लब ने वृद्धाश्रम में वितरित की लोई,शॉल व खाद्य सामग्री
कानपुर में कॉन्स्टेबल चला रहे थे अपहरण-वसूली गैंग
खाली पेट पिएं गाजर का जूस, मिलेंगे ये फायदे
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट, लिये ये फैसले
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट: त्योहारों और नए साल के जश्न पर रहे सतर्क
कोरोना को लेकर कानपुर में अलर्ट