RAHUL PANDEY
कल्याणपुर स्थित राजकीय बालगृह (State Children Home) भगवान भरोसे चल रहा है। आलम यह है कि रेलिंग काटी जाती है. और अफसर या कर्मचारी को इसकी जानकारी तक नहीं होती। यहा से दो किशोर फरार हो गए और मालूम तब चला जब रात में गिनती शुरू हुई। इसके बाद हड़कंप मच गया ।आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह (District Probation Officer Jaideep Singh) के मुताबिक रोशनदान से दोनों किशोर भाग निकले वही. जिला प्रोवेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाही करने पर दोनों के निलंबन की संस्तुति के लिए निदेशालय पत्र लिखा है।
कल्याणपुर स्थित राजकीय बालगृह की रेलिंग काट कर दो किशोर सोमवार को फरार हो गए रात को गिनती हुई तो हड़कंप मच गया मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश एसीएम षष्टम को दिए गए हैं। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने पूरी रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी है।
राजकीय बाल गृहबालक में 39 किशोर है। सीडब्ल्यूसी (CWC) के आदेश पर 2016 में एक किशोर कानपुर देहात और दूसरा वर्ष 2021 में फर्रुखाबाद से आया था। सोमवार रात को रोज की तरह किशोरों की गिनती हुई तो दो कम मिले। इसके बाद उनकी खोजबीन शुरू हुई। इस दौरान बाथरूम की रोशनदान की रेलिंग कटी मिली। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह के मुताबिक रोशनदान से दोनों किशोर भाग निकले हैं। कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई। लापरवाही समेत पूरे रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी गई है।
पहले भी भाग चुका है किशोर
लापरवाही की हद है कि बालगृह में कटर लाकर रेलिंग काटी गई और किसी अफसर व कर्मचारी को भनक नहीं लगी। किसी को जरा सी आवाज तक नहीं आई। इससे पहले भी एक किशोर भाग चुका है। वह अगले ही दिन अपने घर में मिल गया था। घटना के वक्त प्रभारी छुट्टी पर थे ।सुपरवाइजर सुनील कुमार के पास चार्ज था।
अब इस बडे संस्थान का छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव
डीएम के आदेश पर 10 करोड़ की चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त
ओबीसी आरक्षण रद्द होने से कही खुशी कही गम
कानपुर में दो दिन इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट, लिये ये फैसले
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट: त्योहारों और नए साल के जश्न पर रहे सतर्क