कानपुर दक्षिण। मामला गोविंद नगर थाना अंतर्गत दादानगर फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र का है, जहां दबौली वेस्ट स्थित तिकोना पार्क के पास बने भैसो के चट्टे के बगल में खाली पड़े प्लाट में किसी ने नवजात शिशु को कूड़े के ढेर में फेंक दिया।
एक युवक की नजर कूड़े के ढेर में पडे उस नवजात पर पड़ी तो उसने आस-पड़ोस के और लोगों को उसके बारे में बताया। भीड़ लगाकर तमासबीन बने रहे लेकिन उस नवजात के शव को देखकर उसकी सूचना पुलिस को नहीं दी। देर शाम तकरीबन 7:00 बजे जब एक युवक ने पुलिस को सूचना दी। जहां सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गोविंद नगर थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि दबौली निवासी पार्षद जेपी पाल के घर के पास कूड़े के ढेर में नवजात का शव पड़ा हुआ था। बुधवार देर रात इलाके के लोगों की नजर पड़ी तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पार्षद ने मामले की सूचना थाने में दी। इसके बाद पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची।
प्राथमिक जांच में सीसीटीवी फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ में पुलिस को नवजात का शव फेंकने वाले का कोई सुराग नहीं मिला। थाना प्रभारी ने बताया कि शव नवजात लड़के का था। शव फेंकने वाले का सुराग लगाने के लिए मेन रोड के सीसीटीवी फुटेज और आने-जाने वाले वाहनों की डिटेल खंगाली जा रही है।
KANPUR डीएम देंगे नए फरियादियों को नए साल का तोहफा
यूनियन बैंक लॉकर डकैती मामले में पीड़ितों को 10-10 लाख रुपए जुर्माना देने का आदेश
अफसरों की लापरवाही, बालगृह में रेलिंग काट कर दो किशोर फरार
अब इस बडे संस्थान का छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव
डीएम के आदेश पर 10 करोड़ की चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त
ओबीसी आरक्षण रद्द होने से कही खुशी कही गम
कानपुर में दो दिन इन क्षेत्रों में नहीं आएगा पानी
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट, लिये ये फैसले
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट: त्योहारों और नए साल के जश्न पर रहे सतर्क