ARTI PANDEY
कानपुर : स्नातक और शिक्षक एमएलसी के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी गई। कानपुर नगर, देहात और उन्नाव में होने वाली इस चुनाव में एक लाख पुरूष और 90 हजार महिलाएं स्नातक विधान परिषद सदस्य का चुनाव करेंगी। इनके लिए 252 बूथ बनाए गए हैं। इसके साथ ही शिक्षक एमएलसी के लिए एक लाख पुरूष और आठ हजार महिलाएं वोट देंगी, जिसके लिए 98 बूथ बनाए गए हैं। मतदाता सूची जिलावार निर्वाचन कार्यालय और बूथ पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध करा दी गई है।
स्नातक और शिक्षक एमएलसी के लिए अचार संहिता गुरुवार से जारी हो चुकी है। अचार संहिता जारी होने के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी विशाख जी ने शिविर कार्यालय में बैठक की और तैयारियों के साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिए। इसके लिए टीमें बनाने और बूथों की स्थिति देखने के निर्देश भी दिए गए। अधिकारियों के मुताबिक जिलावार मतदाता सूची जारी कर दी गई है
मंडलायुक्त कार्यालय में होगा नामांकन
स्नातक और शिक्षक एमएलसी के लिए नामांकन पत्र का वितरण मंडलायुक्त कार्यालय से होगा। प्रत्याशी अपना नामांकन भी यहीं कराएंगे।
स्नातक निर्वाचन के लिए
जिला पुरूष महिलाएं कुल मतदाता
कानपुर नगर 90531 73896 164427
कानपुर देहात 14049 7345 21394
उन्नाव 14457 8690 23147
कुल 119037 89931 208968
——————-
शिक्षक एमएलसी के लिए
जिला पुरूष महिलाएं कुल मतदाता
कानपुर नगर 5516 5690 11206
कानपुर देहात 1649 427 2076
उन्नाव 3965 2155 6120
कुल 11130 8272 19402
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने धारा-144 लगाई, पढ ले नियम
नए साल में मां लक्ष्मी को अर्पित करें ये चीजें, होगी धन धान्य की बढ़ोत्तरी
शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई
#कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें ये आसान उपाय
नए साल के पहले पूर्णिमा पर बन रहा है अत्यंत दुर्लभ संयोग
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट, लिये ये फैसले
कोविड-19 को लेकर सरकार अलर्ट: त्योहारों और नए साल के जश्न पर रहे सतर्क