#FacebookDataLeak: कैम्ब्रिज एनालिटिका का ‘शटर डाउन’
AGENCY
#FacebookDataLeak कांड के मध्य में रही ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपना सारा कामकाज तत्काल प्रभाव से आज बंद करने की घोषणा की। कंपनी ने ब्रिटेन और अमेरिका में स्वयं को दिवालिया घोषित करने के लिए आवेदन देने की भी घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में कहा, यह तय किया गया है कि अब व्यवसाय में बने रहने की कोई संभावना नहीं है।
निजी जानकारी का दुरुपयोग करने का आरोप
कंपनी पर फेसबुक के करोड़ों यूजर्स की निजी जानकारी का दुरुपयोग करने का आरोप है. लंदन स्थित इस एनालिटिक्स कंपनी की पैरेंट कंपनी एससीएल ग्रुप के संस्थापक नाइजेल ओक्स ने इस पुष्टि करते हुए कहा कि कंपनी अपना बिजनेस बंद कर रही है.
क्लाइंट मिलने में हो रही है मुश्किल
कंपनी की ओर से कहा गया है कि आरोपों के बाद क्लाइंट मिलने में मुश्किल हो रही है जिससे काम करना आसान नहीं है.एससीएल ग्रुप के मौजूदा चेयरमैन जूलियन व्हीटलैंड की अगुवाई में एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान इस खबर की घोषणा की गई, जिसे कैम्ब्रिज एनालिटिका के अगले सीईओ के रूप में लेने के लिए कहा गया था। कैम्ब्रिज एनालिटिका और एससीएल चुनाव दोनों अब अपने दरवाजे बंद कर देंगे। बता दें कि कैम्ब्रिज एनालिटिका और एससीएल के पास लंदन, न्यूयॉर्क शहर, आर्लिंगटन, वर्जीनिया और वाशिंगटन, डीसी में कार्यालय हैं।