ARTI PANDEY
प्रतिबंधित इंजेक्शन ऑक्सीटोसिन (Oxytocin ) की बिक्री को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है। शिवराजपुर स्थित एक दुकान पर छापेमारी के दौरान औषधि निरीक्षक संदेश मौर्य ने 33 वायल बरामद किए। जांच रिपोर्ट में इंजेक्शन में Oxytocin की मा़त्रा पायी गई। इस संबंध में विभाग की ओर से कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के बेचे जाने और भंडारण पर प्रतिबंध है। औषधि निरीक्षक संदेश मौर्य ने बताया कि थाना शिवराजपुर में चुन्नी चोकर की दुकान में इन इंजेक्शन को बेचे जाने की सूचना मिली थी। आदित्य नारायण पुत्र शेष नारायण इस दुकान को संचालित कर रहे थे। टीम के साथ पहुंचने पर यहां से 33 वायल सौ एमएल के बरामद किए गए। इन वायल को लैब जांच के लिए भेजा गया। जांच रिपोर्ट में इन इंजेक्शन में Oxytocin मिली पायी गई। अवैध रूप से आक्सीटोसीन इंजेक्शन के भंडारण और विक्रय को लेकर कोर्ट में आदित्य नारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दोषी पाए जाने पर दस साल या आजीवन कारावास और दस लाख के जुर्माना का प्रावधान है।
कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
सपा विधायक इरफान सोलंकी की दो मामलों में कोर्ट में पेशी, रिमांड पर भेजा
दही-गुड़ खाने से वजन कम होने के साथ मिलेंगे ये फायदे
कमर दर्द से राहत पाने के लिए इन तेलों से करें मालिश
डीएम विशाख जी का कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को नए साल का गिफ्ट
मकर संक्रांति पर ऐसे करें सूर्यदेव की पूजा
कमिश्नरेट फेल, कॉन्स्टेबल के बेटे की पीट-पीट कर हत्या
लिव इन रिलेशनशिप पर हाईकोर्ट का अहम फैसला