Paush Purnima 2023: पौष मास में पड़ने के कारण इसे पौष पूर्णिमा (Paush Purnima) के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में पौष पूर्णिमा का विशेष महत्व है। साल की पहली पूर्णिमा 6 जनवरी को पड़ रही है। इस दिन गंगा स्नान के साथ दान पुण्य करने शुभ फलों के साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है। पौष पूर्णिमा के दिन चंद्र देव के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ कुछ खास उपाय अपना सकते हैं। इन उपायों को करने से सुख-समृद्धि, धन-वैभव की प्राप्ति होती है।
तिथि
पूर्णिमा तिथि आरंभ- 6 जनवरी 2023, शुक्रवार, रात्रि 2 बजकर 16 मिनट से
पूर्णिमा तिथि समाप्त- 7 जनवरी 2023, शनिवार प्रातः 4 बजकर 37 मिनट पर
पौष पूर्णिमा की रात करें ये उपाय
करें ये पाठ
पौष पूर्णिमा की रात को मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करने के साथ श्री सूक्त का पाठ, कनकधारा स्त्रोत और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से कुंडली में धन योग बनेगा।
भोग
साल की पहली पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ भोग में चावल की खीर खिलाएं। इसके बाद इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण कर लें। ऐसा करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
धन लाभ के लिए
मां लक्ष्मी की असीम कृपा पाने के लिए पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को 11 पीले रंग की कौड़ियां अर्पित करें। इसके बाद इन्हें लाल या फिर पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी या अलमारी में रख लें। इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
अगर पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात पर अनबन होती रहती है, तो पौष पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होगी और भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा।
जल्द शादी के लिए
अगर किसी न किसी कारण शादी में अड़चन आ रही है, तो पौष पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को हरसिंगार के फूल अर्पित करेँ। ऐसा करने से जल्द की शादी हो जाएगी।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें लक्ष्मी स्तोत्र का जाप
जाजमऊ में 4 टेनरियां सील, काटे बिजली कनेक्शन
मनोरोगी गुस्सैल पत्नी के साथ जीवन बिताना पति के लिए आजीवन यातना
33 वायल मिला ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, कोर्ट में मुकदमा
कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
मकर संक्रांति पर ऐसे करें सूर्यदेव की पूजा
कमिश्नरेट फेल, कॉन्स्टेबल के बेटे की पीट-पीट कर हत्या
लिव इन रिलेशनशिप पर हाईकोर्ट का अहम फैसला