RAHUL PANDEY
शराब के शौकीनों को जाम छलकाने का एक बहाना चाहिए, चाहे मौका खुशी का हो या फिर गम का. दोनों ही मौकों पर शराब पीने वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन साल 2023 के आगाज होने का मिजाज ही कुछ अलग था, यह इसलिए क्योंकि इस बार शहर में अंग्रेजी, बीयर और देशी शराब की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की गई है. एक्साइज डिपार्टमेंट के आंकड़े बतातें हैं कि कानपुराइट्स (KANPUR) 31 दिसंबर और 1 जनवरी को 8.74 करोड़ रुपए की शराब गटक गए हैं, जो एक नया रिकार्ड है. 2022 में साढ़े सात करोड़ रुपए की बिक्री की गई थी।
मनोरोगी गुस्सैल पत्नी के साथ जीवन बिताना पति के लिए आजीवन यातना
एक्साइज डिपार्टमेंट के मुताबिक शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगभग 900 शराब के ठेके हैं। इनमें अंग्रेजी, बीयर और देशी शराब की दुकान शामिल है। नए साल के आगाज को देखते हुए शराब की दुकानों के समय में कुछ परिवर्तन भी किया गया था। ऐसे में सभी दुकानों में 31 दिसंबर की सुबह से ही शराब खरीदने वालों की लाइन लगी हुई थी। इतना ही नहीं कईयों ने बल्क में शराब की खरीददारी कर ली और यही हाल नए साल एक जनवरी 2023 को भी हुआ। वहीं वजह है कि इस बार रिकार्डतोड़ 15 प्रतिशत अधिक शराब की बिक्री की गई है।
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई
देशी शराब रही पहली पंसद
नए साल को लेकर एक तरफ लोगों में अंग्रेजी और युवाओं में बीयर को लेकर क्रेज दिखा तो दूसरी तरफ देशी शराब में भी लोगों की खूब दिलचस्पी रही। KANPUR एक्साइज डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, बियर 85 लाख, अंग्रेजी 2.89 करोड़ रुपए की बिक्री हुई तो वहीं, देशी शराब ने भी अपना रिकार्ड तोड़ दिया है। विभिन्न जगहों पर दुकानों में सबसे ज्यादा इस साल 4.99 करोड़ रुपए की देशी शराब की बिक्री की गई है। जबकि पिछली बार यह आंकड़ा काफी कम था।
इसलिए ज्यादा बिकी शराब
अधिकारी बताते हैं कि इस बार अधिक शराब बिकने की एक वजह यह भी थी कि इस नए साल के आगाज के एक दिन पहले यानी 31 दिसंबर को शनिवार था। ऐसे में नए साल के दिन रविवार होने से सभी सरकारी समेत अन्य विभागों में छुट्टियां थी। जिस वजह से लोगों ने इसका खूब लुफ्त उठाया।
कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
सपा विधायक इरफान सोलंकी की दो मामलों में कोर्ट में पेशी, रिमांड पर भेजा
दही-गुड़ खाने से वजन कम होने के साथ मिलेंगे ये फायदे
नए साल में किसकी कितनी हुई बिक्री
ब्रांड——-क्वांटिटि——बिक्री
अंगे्रजी—72,498 बोतल—2,89,99,200
बियर—-1,06,650 केन—85,32,000
देशी—-2,08,960 बोतल–4.99,41,440
कुल—- 3,88,008 –8,74,72,640
टारगेट और रेवेन्यू करोड़ रुपए में
2023 नए साल पर 8.74 करोड़ रुपए की हुई बिक्री
2022 नए साल पर 7.43 करोड़ की बिकी शराब
2021 नए साल पर 4.15 करोड़ रुपए की बिकी शराब
30 दिसंबर से लेकर नए साल तक विभाग के सभी अधिकारियों का अलर्ट रखा गया था। शराब की दुकानों में चेकिंग के साथ-साथ नकली शराब को लेकर भी अभियान चलाया गया था। ताकि अवैध तरीके से शराब का व्यापार करने वालों पर लगाया जा सके। साथ ही नए साल पर भी शराब की खूब बिक्री की गई है। प्रगल्भ लवानिया, जिला आबकारी अधिकारी, कानपुर