ARTI PANDEY
KANPUR NEWS
बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में कानपुर फूड कोर्ट (केएफसी) बनाया जा रहा है. बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में बन रहे केएफसी (KFC) का अबतक 25 परसेंट काम पूरा हुआ है. इसे इंदौर के ‘छप्पन दुकान’ और कोलाकाता ‘मिष्टी हब’ की तर्ज पर डेवलप किया जाएगा. जिसमें बच्चों के लिए फन जोन से लेकर सिटी की मशहूर फूड की दुकानें होंगी. कोई भी अलग-अलग 100 तरीके के स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठा सकेगा. इसे लेकर अब तैयारियां तेज कर दी गई है. इसके बनाने का मकसद है कि एक ही जगह पर शहर के सभी मशहूर खानपान के व्यंजन मिल जाएं.
113 मिलावटखोरों पर 90 लाख का जुर्माना ठोका
स्टार हेल्थेकेयर हास्पिटल में चल रहा था बिना ड्रग लाइसेंस के मेडिकल स्टोर
मशहूर मिठाई, चाट, नमकीन, कुल्फी, चाय
इस फूड कोर्ट को स्मार्ट सिटी के तहत बनाया जा रहा है. इन 62 दुकानों के लिए लगभग एक करोड़ चालीस लाख रुपए का बजट रखा गया है. इसमें हर कियोस्क के सामने डस्टबिन से लेकर साफ सफाई और ड्रकिंग वाटर की हर व्यवस्था का ख्याल रखा गया है. इसके अलावा कियोस्क के साथ ही बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि सडक़ पर जाम की समस्या न बने. यहां पर शहर और आसपास के एरिया की मशहूर मिठाई, चाट, नमकीन, कुल्फी, चाय, पान समेत अन्य आइटम रहेगा.
स्मार्ट सिटी बोर्ड इसके रेट को तय करेगी
स्मार्ट सिटी ऑफिसर्स का कहना है कि अब बृजेन्द्र स्वरूप पार्क में स्थायी दुकानों के शिफ्टिंग के बाद स्मार्ट सिटी बोर्ड इसके रेट को तय करेगी. जिसका प्रस्ताव बनाया जाएगा. प्रस्ताव के पास होते ही दुकानों की ब्रिकी पर मुहर लगेगी. संभावना है कि इन सभी दुकाने को सर्किल रेट के हिसाब से ब्रिकी की जाएगी. हालांकि ब्रिकी से पहले लोगों को विज्ञापन के माध्यम से इसकी जानकारी भी दे जाएगी. पार्किंग , टॉयलेट , कलरफुल लाइट , डस्टबिन, ड्रिकिंग वाटर, पुलिस चौकी , सिटिंग एरिया , ग्रीन एरिया व्यवस्था रहेगी.
25 परसेंट हुआ काम
वर्तमान में यहां पर केएफसी के लिए जगह खाली करवा दी गई है. साथ ही बीस से अधिक दुकानें बनाकर तैयार कर ली गई है. जबकि बाकी के लिए तेजी से काम चल रहा है. शनिवार को कमिश्नर डॉ. राजशेखर ने मौके का मुआयना कर काम तेजी से करने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि इस कानपुर फूड कोर्ट को अप्रैल 2023 तक शुरू कर दिया जाएगा.
सुधरेगी पार्किंग व्यवस्था कमिश्नर ने बताया कि फूड कोर्ट में आने वाले कस्टमर्स का भी काफी ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए वाहन खड़े करने के लिए पार्क की बाउंड्रीवाल के पास स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था को सुधारने के साथ-साथ रोड पर कलरफुल लाइट लगाने के लिए खाका तैयार किया गया है. इसमें पचास कार और सौ बाइक पार्किेंग के लिए व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा ग्रीन एरिया, सिटिंग एरिया, बच्चों लिए फन जोन और जरूरत के हिसाब से दो लेन रोड को फोर लेन बनाया जाएगा. इसके अलावा यहां पर टॉयलेट व्यवस्था भी सुधारी जाएगी.
KANPUR NEWS : 33 वायल मिला ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, कोर्ट में मुकदमा
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई
कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
सपा विधायक इरफान सोलंकी की दो मामलों में कोर्ट में पेशी, रिमांड पर भेजा
दही-गुड़ खाने से वजन कम होने के साथ मिलेंगे ये फायदे
इस शहर के दिवानों ने दो दिनों में गटकी आठ करोड की शराब