Sakat Chauth 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ व्रत रखा जाता है, जिसे संकष्टी चतुर्थी, लंबोदर संकष्टी चतुर्थी, तिलकुट चौथ, माघी चौथ और तिल चौथ इत्यादि नामों से भी जाना जाता है। इस विशेष दिन पर प्रथम देवता भगवान गणेश की पूजा का विधान है। पंचांग के अनुसार इस वर्ष यह व्रत 10 जनवरी 2023, मंगलवार (Sakat Chauth) के दिन रखा जाएगा। मान्यता है कि सकट चौथ व्रत (Sakat Chauth Vrat) के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से और चंद्र दर्शन करने से बल, बुद्धि, विद्या, धन एवं ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
सर्दी का सितम, हार्ट अटैक से 16 मौत, यह वीडियो जरूर देंखे
खसरे का प्रिंट न मिलने तक ऑनलाइन फीडिंग का कार्य नहीं
इन शुभ योग का निर्माण
हिंदू पंचांग के अनुसार सकट चौथ व्रत के दिन तीन अत्यंत शुभ योग का निर्माण हो रहा है। इनमें सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 07:15 से प्रातः 09:01 तक रहेगा। आयुष्मान योग प्रातः 11:20 से पूरे दिन रहेगा और प्रीति योग सूर्योदय से लेकर सुबह 11:20 तक बना रहेगा। इस दिन भद्रा का साया भी लग रहा है। पंचांग के अनुसार भद्रा काल सुबह 07:15 से दोपहर 12:09 तक रहेगा। इस अवधि में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य को करने की मनाही है।
सकट चौथ चंद्रोदय समय
सकट चौथ या संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्र देव की पूजा का भी विशेष महत्व है। इस दिन चंद्र देव के दर्शन और पूजा करने के बाद व्रत को सफल माना जाता है। इसलिए चन्द्रोदय का समय जानना बहुत आवश्यक है। पंचांग के अनुसार इस दिन चंद्रोदय रात 08:41 पर होगा। इस अवधि में आयुष्मान योग रहेगा। चंद्र देव की पूजा के बाद ही व्रत का पारण किया जाएगा।
इंदौर के के ‘छप्पन दुकान’ और कोलाकाता ‘मिष्टी हब की तर्ज पर ‘केएफसी’ बनाया जा रहा
113 मिलावटखोरों पर 90 लाख का जुर्माना ठोका
चंद्र दर्शन महत्त्व
संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्र देव को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और संतान को दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है। यही कारण है कि इस दिन व्रती चंद्रमा के उदित होने की प्रतीक्षा करते हैं।
सोमवार के दिन जरूर करें महाकाल चालीसा का पाठ
स्टार हेल्थेकेयर हास्पिटल में चल रहा था बिना ड्रग लाइसेंस के मेडिकल स्टोर
KANPUR NEWS : 33 वायल मिला ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, कोर्ट में मुकदमा
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई
कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !