RAHUL PANDEY
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड (Police Commissioner BP Jogdand) ने कमिश्नरेट के सभी 53 थानों के थानेदारों और चौकी इंचार्जो के साथ मीटिंग कर कड़े निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि गश्त के दौरान उन लोगों को सड़क किनारे मिलने वाले लोगों के जीवन की रक्षा करनी है। ऐसे लोग जो सड़क पर घूम रहे हों, या फिर लावारिस हालत में पड़े हों, ऐसे लोगों को जीप से रैन बसेरा पहुंचाना है। यदि किसी भी थानाक्षेत्र में सड़क पर ठंड से किसी की मौत हुई तो उस थानेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि सरकार के आदेश के बादथाना प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसका सख्ती से पालन कराने को कहा गया है।
KANPUR एडिशनल सीपी मुख्यालय आनन्द कुलकर्णी ने लिखा पत्र
शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया है कि अगर सड़क पर कोई भी लावारिस हालत में पाया गया तो संबंधित जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सर्दी से मौतों के आंकड़े न बढ़े, इसलिए रैन बसेरा और अलाव के निर्देश जारी हैं।
रात में सवारी न मिलने पर 112 डॉयल कर पुलिस को दें सूचना
कमिश्नर बीपी जोगदंड ने लोगों से अपील की है कि भीषण ठंड और कोहरे में रात में यदि कोई यात्री सेंट्रल स्टेशन, बस अड्डे के बाहर सवारी मिलने का इंतजार कर रहा हो, और उसे सवारी न मिले तो उसे कतई परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको सीधे डॉयल 112 कर सूचना देनी होगी। कुछ ही देर में सूचना पर पहुंची पीआरवी या कोई विभाग का दूसरा वाहन चलाने वाला आपसे संपर्क करेगा और आपको घर तक छोड़कर सरकार के आदेश आएगा।
नए साल से अब तक राहत नहीं
नए साल में राहत नहीं नव वर्ष से अब तक लोगों को शीतलहर से राहत नहीं मिल सकी है। पहले 72 घंटों में उत्तर पूर्वी हवाओं के कारण घना कोहरा, धुंध रहा। इसके बाद उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से कोहरा छट गया था। मिश्रित हवाएं चलने के बाद गलन बढ़ गई। गलन ने शहरवासियों को परेशान कर दिया।
सुबह भी पारा 6 डिग्री
अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस हो गया जो मुकाबले 2 डिग्री अधिक रहा। इसके बावजूद यह सामान्य से 2.6 डिग्री कम रहा। इसी तरह रात का न्यूनतम पारा 3.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 8-10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। विशेष बात यह रही कि रात भर हवा की दिशा उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी के बीच बदलती रही। सुबह भी 6 डिग्री तक पारा बना हुआ है।
सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के साथ जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई
सर्दी का सितम, हार्ट अटैक से 16 मौत, यह वीडियो जरूर देंखे
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !