दिवस पाण्डेय कानपुर
कानपुर – राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण, शिक्षा संस्कार की जागरूकता फ़ैलाने के लिए उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का आशुतोष पाण्डेय जो अभी महज 24 वर्ष का है , जिस उम्र में युवा नशे और रील्स में व्यस्त है उसी उम्र में युवा आशुतोष ने 10 हजार किलोमीटर की वन्दे भारत पदयात्रा के माध्यम से युवाओं में पर्यावरण जागरूकता , शिक्षा संस्कार और राष्ट्र निर्माण जागरूकता का प्रयास कर रहा है .
कौन सी मार्केट की किस दिन रहेगी साप्ताहिक बंदी
हर्षिता की मौत दहेज हत्या नहीं आत्महत्या थी : कोर्ट
KANPUR पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने दिए आदेश
KANPUR एडिशनल सीपी मुख्यालय आनन्द कुलकर्णी ने लिखा पत्र
उत्तर प्रदेश के अयोध्या सुल्तानपुर के रहने वाले आशुतोष पांडे ने पर्यावरण, शिक्षा संस्कार एवं सनातनी धर्म के संरक्षण एवं संवर्धन का लक्ष्य लेकर के जनजागृति करने के उद्देश्य 4 दिसंबर 2022 को अयोध्या से अपनी यात्रा प्रारंभ की। अपनी यात्रा के पश्चात सोमवार को कानपुर जनपद के सरसौल कस्बा पहुंचे। आशुतोष ने बताया कि भारत को यदि समृद्ध बनाना है तो पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा संस्कार एवं भारतीय संस्कृति को बचाना होगा।
सर्दी का सितम, हार्ट अटैक से 16 मौत, यह वीडियो जरूर देंखे
#CORONA : रात 12 बजे से 7 दिन तक भारत बंद रखने का फैसला !
कोरोना वायरस से सम्बंधित पोस्ट करने को दण्डनीय अपराध घोषित !
दस हजार किलोमीटर की पदयात्रा 2024 में होगी पूर्ण –
इस यात्रा के मध्य दस हजार पौधे रोपित करने का भी उद्देश्य है उन्होंने बताया कि वह यात्रा के मध्य 30 किलोमीटर पर कुछ समय विश्राम करते हैं फिर यात्रा प्रारंभ करते हैं। आशुतोष का लक्ष्य है कि हरिद्वार हिमाचल प्रदेश होते हुए कश्मीर से कन्याकुमारी कर्नाटक आदि घूमते हुए मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में 2024 में इस यात्रा को पूर्ण करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा है।
सनातनी धर्म, पर्यावरण के प्रति किया जागरूक –
इस बीच रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों में जाकर आशुतोष छात्र-छात्राओं को पर्यावरण, शिक्षा संस्कार आदि के बारे में जागरूक कर रहे हैं. आशुतोष ने कहा कि हमें जीवित रहना है तो पर्यावरण को बचा कर रखना ही होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व काल में गुरुकुल में शिक्षा दी जाती थी वहां बच्चों को हर प्रकार की शिक्षा देकर उनका सर्वांगीण विकास होता था इसलिए नई पीढ़ी अपने धर्म ग्रंथों, संस्कारों और संस्कृति से दूर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि देश का युवा बहुत ही उत्साहित है सिर्फ उसे जागरूक करना है तथा उसमें जोश भरने की जरूरत है जिसे करने के लिए उन्होंने संकल्प लिया है।