ANURAG DWIVEDI
कानपुर (KANPUR) में गुरुवार देर रात नकाबपोश बदमाशों ने केस्को के लाइनमैन के घर डाका डाला। घर में घुसने के बाद बदमाशों ने पहले बुजुर्ग दंपति की हत्या कर दी। हाथ-पैर बांधकर उनकी बहू को कमरे में डाल दिया। इसके बाद करीब 10 लाख के जेवरात और कैश लेकर भाग निकले। जानकारी मिलने के बाद ककवन थाने की पुलिस, एसीपी बिल्हौर और डीसीपी वेस्ट समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। DCP वेस्ट विजय ढुल का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने और आगे की कार्रवाई की प्रकिया चल रही है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम साक्ष्य जुटा रही है।
डीएम साहब के आदेश के बाद भी नगर निगम ने नहीं दिया हर्जाना
रात 1:30 बजे नकाबपोश बदमाश पहुंचे
ये घटना ककवन थाना क्षेत्र के फत्तेपुर गांव की है। यहां के रहने वाले राजकुमार बिजली विभाग में लाइनमैन हैं। राजकुमार ने बताया कि वह रखवाली के चलते गुरुवार रात खेत पर थे। घर पर पत्नी सपना, पिता छम्मी लाल (70) और मां इमरती देवी (67) थीं। बुजुर्ग दंपति घर पर ही परचून की दुकान चलाते थे। देर रात 1:30 बजे नकाबपोश पांच डकैत घर पहुंचे और दुकान से सामान लेने का झांसा देकर दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खोलते ही उन्होंने दंपति की गला घोटकर हत्या कर दी।
सुबह 4 बजे हाथ-पैर खोलकर बाहर आई बहू ने मचाया शोर
बहू सपना ने बताया कि बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर उसे कमरे में डाल दिया और करीब 10 लाख के जेवरात और कैश लेकर भाग निकले। सपना का कहना है कि वह किसी तरह सुबह 4 बजे हाथ-पैर खोलकर बाहर आई। शोर मचाया तो गांव के लोग पहुंचे और राजकुमार को जानकारी दी। इसके बाद ककवन थाने की पुलिस फोर्स, बिल्हौर एसीपी आलोक सिंह, एडीसीपी लाखन सिंह और डीसीपी वेस्ट विजय ढुल मौके पर जांच करने पहुंचे।
पुलिस को शक, वारदात में किसी नजदीकी का हाथ
पुलिस सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह भी माना जा रहा कि पूरी वारदात में किसी नजदीकी का हाथ है। क्योंकि उसे पहले से पता था कि बेटा खेत पर रखवाली के लिए गया है। घर में बहू और बुजुर्ग दंपति हैं। हत्यारों को यह भी पता था कि दो दरवाजों में से कौन-सा दरवाजा खटखटाएंगे तो बुजुर्ग दंपति निकलेंगे। इसी तरह बदमाशों ने प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया है।
घनी आबादी में डबल मर्डर और डकैती
पुलिस की जांच में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि घनी आबादी के बीच बने घर में पांच बदमाश घुसे और किसी को भनक तक नहीं लगी। इसके साथ ही आराम से बुजुर्ग दंपति की हत्या करके डकैती को अंजाम दिया और किसी की आवाज तक नहीं निकली। किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया, बल्कि चुपचाप गला घोटकर दंपति की हत्या कर दी। वारदात के घंटों बाद बहू ने जब शोर मचाया तो गांव के लोगों को वारदात की जानकारी हुई। डबल मर्डर और डकैती के बाद भी किसी को भनक नहीं लगना पूरे वारदात में किसी नजदीकी के होने का शक पैदा करता है।
डीएम विशाख जी के आदेश के बाद दो सालों से विभागों के चक्कर काट रहे पिता को मिला इंसाफ
सरकारी मशीनरी की लापरवाही, मरे लोगों के खाते में भेज दिए सात करोड़ रुपये
कौन सी मार्केट की किस दिन रहेगी साप्ताहिक बंदी
हर्षिता की मौत दहेज हत्या नहीं आत्महत्या थी : कोर्ट
KANPUR पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने दिए आदेश
KANPUR एडिशनल सीपी मुख्यालय आनन्द कुलकर्णी ने लिखा पत्र