RAHUL PANDEY
हार्ट अटैक पड़ने पर कार्डियोलॉजी (Kanpur Cardiology) लाए गए दो मरीजों की हृदय की धमनियां शत प्रतिशत ब्लॉक हो गई थीं। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर दोनों मरीजों की जान बचा ली।फतेहपुर निवासी 66 वर्षीय वृद्ध को हृदयघात (Acute Anterior Wall Myocardial Infarction ) की वजह से 11 जनवरी को कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया।
KANPUR NEWS दंपति की हत्या कर डकैती
डीएम साहब के आदेश के बाद भी नगर निगम ने नहीं दिया हर्जाना
निदेशक डॉ. विनय कृष्णा (Director Dr. Vinay Krishna) ने बताया कि मरीज के फेफड़े में संक्रमण, हृदयगति बहुत बढ़ी हुई और अनियंत्रित थी (Ventricular Tachycardia)। फेफड़े के संक्रमण को नियंत्रित करने के बाद हृदय की धमनियों की जांच करने पर पता चला कि हृदय की मुख्य धमनी 100 प्रतिशत बंद है। डॉ. उमेश्वर पांडेय, डॉ. प्रवीण शुक्ला, डॉ. कुमार हिमांशु, डॉ. प्रावी शर्मा ने स्टंट डालकर एंजियोप्लास्टी करके मरीज की जान बचाई। ऐसी स्थिति में की गई एंजियोग्राफी को बहुत जटिल बताया।
सरकारी मशीनरी की लापरवाही, मरे लोगों के खाते में भेज दिए सात करोड़ रुपये
कौन सी मार्केट की किस दिन रहेगी साप्ताहिक बंदी
हर्षिता की मौत दहेज हत्या नहीं आत्महत्या थी : कोर्ट
दो स्टंट डालकर मरीज की जान बचाई
इसी तरह 12 जनवरी को भर्ती हुए कन्नौज निवासी 50 वर्षीय मरीज को एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम था। तत्काल एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की गई। उसकी भी हृदय की एक धमकी 100 प्रतिशत ब्लॉक थी और दूसरी 90 प्रतिशत ब्लॉक थी। डॉ. रमेश ठाकुर के निर्देशन में डॉ. एसके सिन्हा ने दो स्टंट डालकर मरीज की जान बचाई।
KANPUR पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने दिए आदेश
KANPUR एडिशनल सीपी मुख्यालय आनन्द कुलकर्णी ने लिखा पत्र