#NationalAward के नए नियमों से नाराज हुए विजेता
AGENCY
#NationalAward सेरेमनी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित है. इसके लिए सभी विजेता एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. सभी ने बुधवार को विज्ञान भवन में इवेंट की रिहर्सल प्रोग्राम में हिस्सा भी लिया. लेकिन अवॉर्ड सेरेमनी से पहले सभी कई विजेता इस बात से नाराज हैं कि इवेंट में 140 विजेताओं में से सिर्फ 11 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सम्मान मिलेगा. बाकी को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों अवॉर्ड दिया जाएगा.
अवॉर्ड सेरेमनी का विजेता करेंगे बायकॉट
नाराज विजाताओं ने इवेंट के बहिष्कार की धमकी दी है. उनका कहना है कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. इस साल किया गया बदलाव उन्हें मंजूर नहीं है. एक फिल्ममेकर ने मीडिया से कहा, हमें बताया गया था कि हमेशा कि तरह इस बार भी राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलेगा. लेकिन रिहर्सल में पता चला कि इस बार ऐसा नहीं होगा. यह हमारे लिए अपमान जैसा है. हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई है. लेकिन आखिरी फैसला एडमिनिस्ट्रेटर की ओर से आने वाले किसी फैसले के बाद लेंगे.
पर्सनली अवॉर्ड दे पाना संभव नहीं है
इस बारे में प्रेसिडेंट के प्रेस सेक्रेटरी अशोक मलिक ने कहा, जब सौ से ज्यादा विजेता हों तो ऐसे में राष्ट्रपति का सभी को पर्सनली अवॉर्ड दे पाना संभव नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाकी लोगों को ये अवॉर्ड केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, केंद्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और सूचना और प्रसारण सेक्रेटरी नरेंद्र कुमार सिंह द्वारा दिया जाएगा.
ईरानी ने विजाताओं को दिया आश्वासन