ARTI PANDEY
सचेंडी थानाक्षेत्र के के रामपुर भीमसेन गांव में अंबेडकर पार्क की जमीन पर शनिवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। गाटा संख्या 449 के 0.0600 हैक्टेयर जिसकी कीमत करीब 40 लाख रूपये है उसपर दबंगों ने कब्जा कर रखा था। सदर तहसीलदार रितेश सिंह और पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने अवैध कब्जा ढहा दिया। एसडीएम सदर अभिनव गोपाल (SDM Sadar Abhinav Gopal) ने बताया कि कब्जा हटा दिया गया है साथ ही यूपी रेवन्यू की धारा 67 के तहत कब्जे करने वालों से तीन लाख जुर्माना वसूला जाएगा।
सबूतों के अभाव में BJP विधायक अभिजीत सिंह सांगा समेत दो बरी
यह अफसर रहे शामिल
सदर तहसीलदार रितेश सिंह, संचेडी एसओ प्रद्युमन्न सिंह, नायब तहसीलदार संचेडी प्रियंका सिंह, चैकी इंचार्ज समर समेत कई कर्मचारी और पुलिस बल टीम में शामिल रहे।
KANPUR CARDIOLOGY : हृदय की मुख्य धमनी 100 प्रतिशत बंद
KANPUR NEWS दंपति की हत्या कर डकैती
डीएम साहब के आदेश के बाद भी नगर निगम ने नहीं दिया हर्जाना
दबंगों ने कब्जा नहीं हटाया
सदर तहसील के भीमसेन रामपुर गांव में अंबेडकर पार्क की जमीन पर अवैध निर्माण मामले में न्यायिक तहसीलदार की ओर से बेदखली का आदेश किया गया था। काफी समय से कोर्ट में रुके होने के चलते यह केस चर्चा में रहा। ग्रामीणों की डीएम से शिकायत के बाद तत्कालीन एसडीएम सदर ने सरकारी जमीन पर निर्माण कर कब्जा करने वालों पर एफआईआर करवाने के निर्देश दिए थे। तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया गया। लेकिन निर्माण रुका नहीं, यह मामला तहसीलदार न्यायिक कोर्ट में विचाराधीन था। महीनों बाद अब फैसला सुनाया गया। इसके बाद भी दबंगों ने कब्जा नहीं हटाया, जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की।
सरकारी मशीनरी की लापरवाही, मरे लोगों के खाते में भेज दिए सात करोड़ रुपये
कौन सी मार्केट की किस दिन रहेगी साप्ताहिक बंदी
हर्षिता की मौत दहेज हत्या नहीं आत्महत्या थी : कोर्ट
ग्रामीणों के मुताबिक भौंती से भीमसेन स्टेशन मार्ग पर रामपुर भीमसेन गांव के पास मेन सडक पर गाटा संख्या 449 पर 0.2410 जमीन पर अंबेडकर परिर्वतन पार्क के नाम पर दर्ज है। चूंकि, जमीन शहरी क्षेत्र और रोड से सटी हुई है। ऐसे में कीमती है। यहां पर कुछ लोग पार्क की 0.0600 हैक्टेयर जमीन पर जिसकी कीमत करीब 40 लाख रूपये है कब्जा करके निर्माण कर रहे हैं। बताया गया कि यह लोग धर्मकांटा लगवा रहे हैं। लोगों ने पहले लेखपाल को इसकी जानकारी फोन करके दी थी लेकिन इसके बाद भी निर्माण कार्य नहीं रोका गया। तत्कालीन एसडीएम को भी शिकायत की गई। डीएम और जनसुनवाई में मामले की शिकायत की गई। इसके बाद जिम्मेदार सक्रिय हुए। तत्कालीन एसडीएम सदर राजेश कुमार ने निर्माण कर रहे लोगों पर एफआईआर दर्ज का आदेश दिया। एसडीएम के मुताबिक उक्त गाटा संख्या की जमीन श्रेणी-6, 2 की है।