ARTI PANDEY
कानपुर : रंगदारी के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी की पेशी मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई। न्यायालय ने न्यायिक रिमांड की अवधि को बढ़ाते हुए 30 जनवरी की तारीख दे दी है। इरफान वर्तमान में महाराजगंज की जिला कारागार में बंद हैं। वहीं जिला जज कोर्ट में लंबित अग्रिम जमानत पर सुनवाई रिपोर्ट न आने से टल गई। सहायक शासकीय अधिवक्ता रवींद्र अवस्थी ने बताया कि पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। अगली सुनवाई 23 जनवरी को होगी।
GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS: महंगे इम्प्लांट खरीदवाए जाने की जांच शुरू
बेटे ने की पिता की पीट-पीटकर हत्या
गोरखपुर में लापता मां-बेटे का नदी में मिला शव
पहले मामले में बढ़ी रिमांड
जाजमऊ स्थित प्लॉट में आगजनी मामले में विधायक की महाराजगंज जेल से वर्चुअली पेशी हुई। ACMM-3 आलोक यादव की कोर्ट में सुनवाई के दौरान अभियोजन और बचाव पक्ष के दोनों अधिवक्ता मौजूद रहे। जज ने दलीलें सुनने के बाद 30 जनवरी तक रिमांड बढ़ा दी है। विधायक के अधिवक्ता गौरव दीक्षित ने बताया मंगलवार को इसी मामले में विधायक की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई। वकीलों की हड़ताल होने के चलते रिजवान को भी कानपुर जेल से नहीं लाया गया था। जिसके बाद न्यायालय ने न्यायिक रिमांड स्वीकार करते हुए अगली तारीख दे दी है।
अग्रिम जमानत के लिए अगली सुनवाई
जिला जज के न्यायालय में नसीम आरिफ द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में विधायक और उनके भाई की अग्रिम जमानत पर पर सुनवाई हुई। सहायक शासकीय अधिवक्ता रवींद्र अवस्थी ने बताया कि पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। जज ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अग्रिम जमानत के लिए अगली सुनवाई की डेट दी। 23 जनवरी को सुनवाई होगी। पुलिस को केस डायरी जमा करने के आदेश कोर्ट ने दिए हैं।
गैंगस्टर मामले में खारिज हुई थी जमानत
सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। गैंगस्टर मामले में पहली सुनवाई हुई थी। जहां कोर्ट ने महाराजगंज जेल में बंद इरफान की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। वहीं कानपुर जेल में बंद रिजवान सोलंकी की जमानत अर्जी भी कोर्ट ने खारिज कर दी थी।
बड़े ही नहीं बच्चे भी हो सकते हैं थायरॉइड के शिकार, करें पहचान
षटतिला एकादशी के दिन न करें ये गलतियां
नोडल अधिकारी ने वही देखा, जो अफसरों ने दिखाया
तेज तर्रार रिपोर्टर यशपाल शर्मा को हिमाचल प्रदेश में नई जिम्मेदारी मिली
जोखिमभरा काम अपने बुलंद हौसलों से आसानी से कर सकती हैं लड़कियां : शिवानी कालरा