Joint Pain: जोड़ों के दर्द से जूझ रहे लोगों की परेशानी सर्दियों में कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है। जिसकी वजह से उनका चलना-फिरना ही नहीं उठना-बैठना तक दूभर हो जाता है। लेकिन कुछ खानपान की चीज़ों को भी अपनी डाइट में शामिल कर आप जोड़ों की सूजन और दर्द से राहत पा सकते हैं। जाने…
ग्रीन टी
ग्रीन टी में पॉलीफेनोल्स, मिनरल्स और विटामिन समेत एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं। जो आंतरिक सूजन को कम करने और कार्टिलेज क्षति को कम करने में मदद कर सकता है। इसके साथ ही इसमें एपिगैलोकैटेचिन-3-गैलेट Epigallocatechin-3-gallate (EGCG) नामक एंटीऑक्सीडेंट भी पाया जाता है। जो उन केमिकल्स को बढ़ने से रोकता है जो रूमेटाइड अर्थराइटिस में ज्वॉइंट्स की डैमेजिंग की वजह होते हैं।
विधायक इरफान सोलंकी की रिमांड बढी
GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS: महंगे इम्प्लांट खरीदवाए जाने की जांच शुरू
ऑलिव ऑयल
अगर आपके जोड़ों में दर्द रहता है तो अपनी डाइट से मूंगफली, सनफ्लॉवर और वेजिटेबल इन सभी ऑयल्स को कर दें आउट और इनकी जगह ऑलिव ऑयल का करें इस्तेमाल। एक्स्ट्रा वर्जिन ऑलिव ऑयल बेस्ट ऑप्शन है जिसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड भी अच्छी खासी मात्रा में मौजूद होता है।
डार्क चॉकलेट
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर चॉकलेट सूजन पैदा करने वाले वजहों को कम करने का काम करता है। लेकिन बहुत ज्यादा चॉकलेट के सेवन से भी बचना है क्योंकि इसमें वसा और चीनी की भी मात्रा बहुत ज्यादा होती है।
लहसुन
एक्सपर्ट्स के अनुसार लहसुन के सेवन से भी जोड़ों का दर्द दूर किया जा सकता है। तो अपनी डाइट में अलग-अलग तरीकों से लहसुन को शामिल करें। इसके अलावा लहसुन की कलियों को सरसों के तेल में डालकर गुनगुना कर इससे दर्द वाली जगह की मसाज करने से भी लाभ मिलता है। दरअसल लहसुन में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूजन कम करने में मददगार साबित होते हैं।
दाल और बीन्स
दाल और बीन्स दोनों में ही फाइबर, प्रोटीन और अन्य कई दूसरे न्यूट्रिशन से भरपूर होते हैं। इसके अलावा इनमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। सोयाबीन, पिंटो बीन्स, छोले, दाल और काली बीन्स एंथोसायनिन के बेहतरीन स्रोत होते हैं, जो एक खास तरह का फ्लेवोनॉयड है, जिससे सूजन कम होती है।
साबुत अनाज
रिसर्च के अनुसार, रिफाइंड अनाज, जैसे- व्हाइट ब्रेड, सफेद चावल और पास्ता में मौजूद प्रोटीन शरीर में सूजन पैदा कर सकते हैं। वहीं साबुत अनाज, जिसमें फाइबर की बहुत ज्यादा मात्रा होती है वो सूजन को कम करने का काम करते हैं।
पालक से इन लोगों को रहना चाहिए दूर…
बड़े ही नहीं बच्चे भी हो सकते हैं थायरॉइड के शिकार, करें पहचान
षटतिला एकादशी के दिन न करें ये गलतियां
नोडल अधिकारी ने वही देखा, जो अफसरों ने दिखाया
तेज तर्रार रिपोर्टर यशपाल शर्मा को हिमाचल प्रदेश में नई जिम्मेदारी मिली
जोखिमभरा काम अपने बुलंद हौसलों से आसानी से कर सकती हैं लड़कियां : शिवानी कालरा