Tulsi : हिंदू धर्म में तुलसी (Tulsi) के पौधे का विशेष महत्व है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा होने से वास्तु दोष नकारात्मक ऊर्जा से निजात मिल जाती है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। नियमित रूप से तुलसी पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही तुलसी के पौधे को जिस गमले में लगाया है उसे भी कभी खाली नहीं छोड़ना चाहिए।
KANPUR विधायक इरफान सोलंकी जमानत
निगम की कमान 24 जनवरी से डीएम विशाख जी के हाथों
सौ रूपये के स्टांप पर करोडो की जमीन दान की , पौने दो करोड रूपये जुर्माना
वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के गमले में रंगोली बनाने के साथ-साथ कुछ खास चिन्ह बनाना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की हमेशा कृपा बनी रहती हैं और घर में खुशियां ही खुशियां आती हैं।
बनाएं ये चिन्ह
ऊं
तुलसी के गमले में ‘ऊँ’ चिन्ह बनाना शुभ होगा। क्योंकि इस शब्द को ईश्वर का वाचक कहा जाता है। इसलिए इस चिन्ह को तुलसी के गमले में बनाने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी और सकारात्मक ऊर्जा अधिक पैदा होगी।
शंख
तुलसी के गमले में आप चाहे तो शंख का चिन्ह बना सकते हैं। ऐसा करने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहने के साथ ऊपरी बाधा पास नहीं फटकती है। इसके साथ ही भगवान विष्णु का प्रिय चिन्ह शंख है। ऐसे में मां लक्ष्मी के साथ श्री हरि की भी हमेशा कृपा बनी रहती है।
स्वास्तिक
जिस तरह घर या मंदिर में स्वास्तिक चिन्ह बनाने से वास्तु दोष से छुटकारा मिलता है। इसी तरह तुलसी के गमले में भी स्वास्तिक चिन्ह बनाना चाहिए। ऐसा करने से देवी तुलसी के साथ मां लक्ष्मी और विष्णु जी की असीम कृपा प्राप्ति होगी। इससे घर की कलह से निजात मिलेगी और धन धान्य की बढ़ोतरी होगी।
श्री
श्री मां लक्ष्मी का प्रतीकात्मक चिन्ह माना जाता है। श्री शब्द के तीन अर्थ होते है-शोभा, लक्ष्मी और कांति। इसलिए तुलसी के गमले में श्री शब्द लिखने मात्र से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होती है और घर में खुशियां ही खुशियां आती है।
इरफान सोलंकी की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज
510 किलो बैन प्लास्टिक पकड़ी, एक लाख रुपए जुर्माना
हैलट अस्पताल के डॉक्टरों ने 20 मिनट में किया आपरेशन
गोवंश के शव निस्तारण में लापरवाही, सचिव निलंबित, प्रधान के अधिकार छीने
GSVM MEDICAL COLLEGE NEWS: महंगे इम्प्लांट खरीदवाए जाने की जांच शुरू